राजस्थान एवं हरियाणा इस तारीख तक गरज चमक के साथ बारिश की आशंका, देखें मौसम रिपोर्ट

मौसम रिपोर्ट- राजस्थान राज्य एवं हरियाणा प्रदेश में प्री मॉनसून की अच्छी बरसात कुछ इलाकों में हुई है. मानसूनी नमी वाली हवायों के कारण 12 जून शाम से 13 जून तक हरियाणा के ज्यादातर क्षेत्रों गरज चमक व तेज हवायों के साथ में प्री मानसून हल्की से मध्यम बारिश व कुछ एक स्थानों पर तेज
 

मौसम रिपोर्ट- राजस्थान राज्य एवं हरियाणा प्रदेश में प्री मॉनसून की अच्छी बरसात कुछ इलाकों में हुई है. मानसूनी नमी वाली हवायों के कारण 12 जून शाम से 13 जून तक हरियाणा के ज्यादातर क्षेत्रों गरज चमक व तेज हवायों के साथ में प्री मानसून हल्की से मध्यम बारिश व कुछ एक स्थानों पर तेज बारिश दर्ज की गई. 14 जून को भी दक्षिण हरियाणा के कुछ एक स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई.

सांकेतिक तस्वीर

मौसम रिपोर्ट- पश्चिमीविक्षोभ के आंशिक प्रभाव व राजस्थान के ऊपर बने एक माइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण राज्य में मौसम 21 जून तक परिवर्तनशील रहने तथा उत्तरी व पाश्चिमी क्षेत्रों में 19 व 20 जून को राजस्थान के कुछ इलाकों एवं हरियाणा में गरज चमक व हवायों के साथ कहीं कहीं बूंदाबांदी या फिर हल्की बारिश होने का अनुमान है एवं इसके बाद 21 जून से मौसम आमतौर पर खूशक रहने की संभावना है.

कृषि जानकारों की सलाह देखें

• नरमा,कपास व सब्जियों के खेतों में आवश्यकतानुसार जलनिकासी का प्रबंध अवश्य करे.

• ग्वार,बाजरा व अन्य फसलों के लिए खेत तैयार कर उत्तम किस्मों के बीजों का प्रबंध करें.

• धान की नर्सरी में आवश्यतानुसार सिंचाई व खाद प्रबन्धन अवश्य करे.

• धान लगाने के लिए अच्छी तरह से खेत तैयार कर नमी संचित करे. यदि पानी उपलब्ध हो तो धान लगाना शुरू करे.

• यदि नर्सरी में पीलापन आये तो 0.5 प्रतिशत जिंकसल्फेट, 0.5 प्रतिशत फेरससल्फेट व 2.5 प्रतिशत यूरिया का घोल बनाकर छिडकाव करे. यह छिडकाव आवश्यकतानुसार 4-5 दिनों के अन्तराल पर दोहरायें.

• धान में बकानी रोग से बचाव के लिए पनीरी उखाड़ने से 7 दिन पहले कार्बेन्डाजिम 1ग्राम, वर्गमीटर की दर से रेत में मिलाकर पनीरी में एकसाथ बिखेर दे.

डॉक्टरों ने कर दिया था मृत घोषित, मां की चीख पुकार से बच्चे की अचानक चलने लगी सांसे,

डॉ मदन खीचड़ विभागाध्यक्ष कृषि मौसम विज्ञान विभाग, चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार, हरियाणा