कोरोना के बहाने गुप्त बैठक कर रहे राम रहीम और हनीप्रीत – अंशुल छत्रपति का आरोप,
साध्वियों से यौन शोषण के मामले में हरियाणा जिला रोहतक के सुनारिया जेल में सजा काट रहे डेरा प्रमुख राम रहीम का फाइव स्टार अस्पतालों में उपचार करवाए जाने पर मृतक पत्रकार रामचन्द्र छत्रपति के पुत्र अशुंल छत्रपति ने सवाल खड़े किए हैं. जानकारी बता दें कि पत्रकार रामचन्द्र छत्रपति की सिरसा में खैरपुर पर
Jun 8, 2021, 17:11 IST

साध्वियों से यौन शोषण के मामले में हरियाणा जिला रोहतक के सुनारिया जेल में सजा काट रहे डेरा प्रमुख राम रहीम का फाइव स्टार अस्पतालों में उपचार करवाए जाने पर मृतक पत्रकार रामचन्द्र छत्रपति के पुत्र अशुंल छत्रपति ने सवाल खड़े किए हैं. जानकारी बता दें कि पत्रकार रामचन्द्र छत्रपति की सिरसा में खैरपुर पर आवास पर डेरा समर्थकों ने गोलियां मारकर हत्या की थी.

अंशुल छत्रपति ने कहा कि जेल में बंद कितने कैदियों को उपचार के लिए बड़े नामी 5 सितारा जैसे अस्पतालों में ले जाया जाता है. कैदियों का सामान्य या सरकारी अस्पताल में उपचार करवाया जाता है. अगर कैदी ज्यादा गंभीर हो तब जिला रोहतक पीजीआई तक ले जाया जाता है, परंतु डेरा प्रमुख के मामले में विशेष ढील बरती जा रही है. उन्होंने कहा कि हत्या व दुष्कर्म जैसे मामलों में सजा काट रहे राम रहीम को इस तरह की सुविधाएं देना हरियाणा के लिए बड़ा खतरा हो सकता है.
