Sapna Chaudhary Viral: इस वायरल गीत पर सपना ने लगाये झटके, सूट में बरपा रही कहर

 

Thechopal: सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के डांस सोशल मीडिया पर आते ही छा जाते हैं। वहीं अब सपना का एक गाना सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। सपना के डांस को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते है। वहीं अब सपना अपने प्यार का सट्टा लगाती हुई नजर आ रही है जिसमें वो धमाकेदार डांस कर रही हैं। सपना चौधरी जिस गाने पर डांस कर रही हैं उस गाने का नाम ‘बातें न्यारी से’ (Baatein Nayari Se)  है।

वीडियो में आप देख सकते है कि, सपना चौधरी सूट में कातिलाना अदाओं के साथ मव्सू दिखा रही है और इस गाने में जमकर भीड़ भी उमड़ रही हैं। सपना चौधरी के डांस को सपना एटरटेंनमेंट (Sapna Entertainment) ने अपने यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है जिसे लोग बार-बार सर्च कर रहे हैं और देख रहे है।

<a href=https://youtube.com/embed/rwyCPsLYbZQ?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/rwyCPsLYbZQ/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" title="Sapna Chaudhary_Baatein Nayari Se I Raju Punjabi Singer I Sapna New Video Song I Sapna Entertainment" width="640">

इस गाने को 4 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके है और अभी भी ये गाना सोशल मीडिया ट्रेंड कर रहा है। ऐसा बार नहीं है जब सपना के स्टेज शो में भीड़ उमड़ी है। इससे पहले भी सपना के हर डांस शो में इतनी ही भीड़ उमड़ती है जो कि इस वीडियो में भी दिख रहा है।

Also Read: अगर आप भी सोते है AC में, तो इतना रखें तापमान, मिलेगे कई बीमारियों में आपको ये फायदे