Sapna Choudhary की 8 साल पहले इस डांस ने बढा दी थी क़ीमत, 21 की उम्र में ढहा दिया था कहर

Sapna Choudhary Dance : आज तो सपना चौधरी को हर कोई जानता है लेकिन शुरूआत इतनी आसान नहीं रही थी। सपना पिछले 10 साल से स्टेज शो (Sapna Choudhary Stage Show ) कर रही हैं। सपना के जो रेट बढे थे वो 8 साल पहले आए गाने से बढ़े थे। इसके बाद सपना के डांस के लोग दीवाने होते चले गए और सपना ने भी पीछे मुड़कर नहीं देखा
 

The Chopal : किसी को तो कामयाबी की मंजिल आसानी से मिल जाती है लेकिन कुछ लोग होते हैं जिन्हें कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है और काफी कुछ खोना पड़ता है।  सपना चौधरी भी  उन्हीं में से एक हैं जिन्होंने मेहनत के बल पर आज ये मुकाम हासिल किया है। 

जहां से सब कुछ सुनहरा नजर आता है।  आज सपना के गाने जबरदस्त हिट (Sapna Choudhary Dance) हैं जो हर शादी में डीजे की शान बढ़ाते हैं।  ऐसी कोई शादी नहीं जिसमें सपना चौधरी का गाना (Sapna Song) न बजता हो, लेकिन सपना को जिस गाने से शोहरत मिली क्या उसके बारे में आप जानते हैं? आखिर किस डांस (Dance Video) की बदौलत सपना ने कामयाबी का सफर शुरू किया। आइए बताते हैं आपको...

जबरदस्त हिट हुआ सपना का ये डांस 

शुरू के कुछ साल बाद सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने स्टेज पर रेट बढ़ गए गाने पर कई जगह परफॉर्मेंस दी।  धीरे-धीरे ये गाना लोगों को भाने लगा और देखते ही देखते लोगों की जुबां पर चढ़ गया।  कुछ महीनों में ये ऐसा हिट हुआ कि सपना (Sapna Choudhary First Dance) रातों रात स्टार बन गई।  इसके गाने के बोल थे रेट बढ गए. चलिए पहले आपको ये गाना सुना देते हैं।

<a href=https://youtube.com/embed/4IHBY9oPLXY?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/4IHBY9oPLXY/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" title="YouTube video player" width="560">

सपना चौधरी इस गाने में मौजूदा वक्त से काफी अलग है।  ये डांस (Dance Video) सपना ने  8 साल पहले किया था। उस वक्त सपना की उम्र 22 -23 साल थी। इसके बाद कुछ एक गाने और आए और वो भी जबरदस्त हिट हो गए।  धीरे धीरे सपना की शोहरत हरियाणा से बाहर भी फैलने लग गई। 

तेरी आंख्या का यो काजल से ने करियर को मिला उछाल

कई गाने आते रहे सपना फेमस होती रहीं और फिर आया एक ऐसा गाना (Sapna Choudhary Dance) जिसकी खुमारी आज भी लोगों के सिर से नहीं उतरी है।  वो गाना था - तेरी आंख्या का यो काजल। इस गाने से Sapna Choudhary की पॉपुलैरिटी में चार चांद लगाने का काम किया और उसके बाद का सफर सभी के सामने हैं।  सपना को फिर कभी पीछे मुड़कर देखने की जरूरत नहीं पड़ी।  

आज सपना राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब और हरियाणा के राज्यों में चर्चित हैl सपना के शो (Stage Show) को देखने भारी भीड़ इकट्ठा होती हैl   सपना चौधरी का डांस (Sapna Choudhary ka Dance) देखने हजारों लोग इकट्ठा होते है और इस बात को ध्यान में रखकर उनकी सुरक्षा का पूरा बंदोबस्त किया जाता हैl Sapna जब स्टेज पर डांस कर रही होती है तब उनके इर्द-गिर्द कई बॉडीगार्ड भी मौजूद होते हैं l