लड़की ने बिकिनी पहन पकड़ा बढ़ई वाला काम, दूर-दूर से काम करवाने आने लगे लोग, कमाई हुई तिगुनी

 

The Chopal, New Delhi: खूबसूरत लड़कियां भला किसका ध्यान नहीं खींचती. खासकर जब लड़कियां ऐसा काम करें जो यूनिक हो. आमतौर पर कुछ काम मर्द करते हैं. जैसे कारपेंटर का. या फिर प्लंबर जैसे टास्क ज्यादातर मर्द ही करते हैं. लेकिन आज के समय में कई लड़कियां भी इन सब जॉब्स में अपना हाथ आजमा रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक लेडी कारपेंटर की तस्वीर काफी वायरल हो रही है.

ये फीमेल कारपेंटर सोशल मीडिया पर बिकिनी पहनकर वीडियोज शेयर करती है. साथ ही ये काम पर भी ऐसे ही कपड़ो में जाती है. इस वजह से लोग दूर-दूर से इससे लकड़ी का काम करवाने आते हैं. सोशल मीडिया पर इसका नाम hardwood bunny है. मेल डोमिनेटेड कारपेंटर जॉब में इस लड़की ने तहलका मचा दिया है. लड़की का खुद का स्टूडियो है जिसमें वो अकेले ही काम करती है. लेकिन जिस तरीके से वो काम कर रही है, लोगों ने उसे काफी डांट लगाईं.

बिना सेफ्टी गियर के करती है काम

दरअसल, लड़की ने जो वीडियो पोस्ट किया है, उसमें वो सेफ्टी गियर नहीं यूज करती नजर आई. वो ब्रास का स्ट्रिप काटती नजर आई लेकिन उसने कोई सेफ्टी का तरीका नहीं अपनाया था. ये डेंजरस था. थोड़ी से गलती बड़ी दुर्घटना को न्योता दे सकता है. साथ ही उसने लिखा कि उसका काम करना कई मर्दों को पसंद नहीं है. लोग उसे नीचा दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ते.

मिलती है फ्री ड्रिंक्स

अपने लेटेस्ट वीडियो में इस लड़की ने बताया कि कई मर्द उसके पास काम लेकर आते हैं. लेकिन काम के बाद उसे ड्रिंक्स के लिए पूछते हैं. उसकी तस्वीरों को देखने के बाद कई लोगों ने कमेंट किया. एक शख्स ने लिखा कि लगता है उसे कारपेंटरी का काम करवाने की जरुरत है. वहीं एक कि ऐसी कारपेंटर हो तो वो रोज लकड़ी का काम करवाए. लड़की ने अपने यूट्यूब चैनल पर लोगों को अपना नया स्टूडियो भी दिखाया. वो पिछले कई महीने से अपने नए स्टूडियो पर काम कर रही है. जल्द ही वो वहां काम शुरू कर देगी.

Also Read: Bullet के साइलेंसर में बंदे ने लगा डाला लाउडस्पीकर, देखकर लोग बोले: क्या बवाल है ये