उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर जारी, 22 जनवरी तक ये स्कूल रहेंगे बंद

Weather Update : मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे बिल्कुल भी राहत के आसार नहीं दिखने को मिल रहे हैं। इसी के चलते स्कूलों की छूटियां लगातार बढ़ाई जा रही है। बुधवार को कानपुर समेत कई जिलों में स्कूलों को 20 जनवरी तक बंद रखने का निर्देश जिलाधिकारियों ने जारी कर दिया।

 

The Chopal (Weather Report) : उत्तर प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का कहर जारी है। गलन और शीतलहरों ने लोगों की जीवनशेली उथल पुथल हो गई है। इसी के चलते स्कूलों की छूटियां लगातार बढ़ाई जा रही है। बुधवार को कानपुर समेत कई जिलों में स्कूलों को 20 जनवरी तक बंद रखने का निर्देश जिलाधिकारियों ने जारी कर दिया। सोनभद्र, बलिया, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, मिर्जापुर और जौनपुर में भी 20 जनवरी तक स्कूलों को बंद कर दिया गया है। 21 जनवरी को रविवार और 22 जनवरी को राममंदिर उद्घाटन के अवसर पर पहले से स्कूलों में छुट्टी है। ऐसी स्थिति में अगर मौसम ठीक रहा तो स्कूल अब 23 जनवरी से ही खुल सकेंगे। वहीं वाराणसी और भदोही में 19 जनवरी तक आठवीं तक के स्कूलों को बंद कर दिया गया है। पहले 17 जनवरी तक स्कूल बंद करने की घोषणा हुई थी।

बलिया- ठंड और शीतलहर के चलते बलिया में आठवीं तक के विद्यालय 20 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया गया है. डीएम रवींद्र कुमार के निर्देश पर बीएसए मनीष कुमार सिंह ने आदेश जारी किया.

वाराणसी- पूर्वांचल में बुधवार को न्यूनतम तापमान में इजाफा हुआ लेकिन ठिठुरन में कोई अंतर नहीं आया. लोग कांपते हुए नजर आए. गाजीपुर, सोनभद्र, बलिया, मैनपुरी, कानपुर, मऊ समेत कई जिलों में छुट्टी के निर्देश दिए गए हैं।

ठंड का कहर जारी रहने की संभवना है

मौसम विभाग का कहना है कि कानपुर में जेट स्ट्रीम के नीचे आने से ठंड ज्यादा बढ़ गई है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 14.4 और न्यूनतम पारा 6.0 डिग्री रहा लेकिन सर्दी में कोई कमी नहीं रही। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे बिल्कुल भी राहत के आसार नहीं दिखने को मिल रहे हैं। 11 जनवरी को शीतलहर की शुरुआत हुई और यह अब तक लगातार रफ्तार पकड़े हुए है। इससे वातावरण में ज्यादा नमी हो गई।

सारा उत्तर भारत गलन और शीतलहर से कांप रहा है. कोहरे ने  प्रदेशवासियों की मुसीबत ज्यादा बढ़ा दी है. बुधवार को 380 से ज्यादा हवाई उड़ानें लेट हुई, 35 रद्द हुईं. भारी ठंड के चलते 125 ट्रेनें भी प्रभावित हुई हैं. मौसम विभाग के अनुसार 19 जनवरी की रात को फिर ठंड बढ़ने की संभावना जताई जा रही है.

ये पढ़ें : UP के 6 करोड़ लोग आए गरीबी रेखा से नीचे, अब बन जायेगी इतनी इकोनॉमी