Haryana Mausam: हरियाणा में आज एक्टिव होगा मानसून, इन जिलों में गर्मी से राहत दिलाएगी बारिश

हरियाणा में पिछले एक सप्ताह से गर्मी में इजाफा हो रहा है. साथ ही तेज गर्मी पड़ने के कारण फसलों में भी किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है परंतु अब मौसम विभाग की तरफ से अच्छी खबर आ रही है.
 

Haryana: हरियाणा में आज से फिर मानसून एक्टिव हो जाएगा. एक सप्ताह से लगातार तेज पड़ रही गर्मी के चलते फसलों में किसानों को नुकसान झेलना पड़ रहा है. इसके साथ ही सुबह 10:00 के बाद सूरज की तपिश लोगों को झेलनी पड़ रही है. परंतु अब यमुनानगर, पंचकूला, करनाल में मौसम बदलने का अनुमान जताया गया है. इन तीन जिलों के अलावा जीटी रोड बेल्ट के कुछ जिलों में बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं बुंदे गिर सकती है.

मानसून की विदाई का समय अब नजदीक आ गया है. उससे पहले हरियाणा के कई जिलों में बारिश हो सकती है. परंतु अब तक इस बारे में मौसम विभाग की तरफ से कोई जानकारी सामने नहीं आई है. दिन का तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचने लगा है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि दो दिन मौसम खुशक रहेगा और तापमान में 1 से 2 डिग्री के आसपास इजाफा हो सकता है.

हल्की बूंदाबांदी होने के आसार

प्रदेश में मानसून ट्रफ सामान्य स्थिति से दक्षिण की तरफ जाने तथा नमी वाली हवाओं में कमी आने के कारण 25 सितंबर तक मानसून की सक्रियता में कमी आई है. परंतु उत्तर के जिलों में अंबाला, सिरसा, फतेहाबाद, जींद, कैथल, अंबाला, यमुनानगर, पंचकूला इत्यादि जगह पर हल्की बूंदाबांदी होने के आसार जताए गए हैं. इस दौरान हवा उत्तर पश्चिम रहने से दिन के समय में गर्मी बढ़ेगी. जिससे वातावरण में नमी की मात्रा भी घट जाएगी. परंतु आज 25 सितंबर से 29 सितंबर तक हवाओं में नमी की बढ़ोतरी होगी और प्रदेश में मानसून एक्टिव होने का अनुमान जताया गया है.

तेज हवाएं चलने की संभावना

हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर मदनलाल खीचड़ ने बताया कि हरियाणा में मानसून की दो दिनों तक वापसी संभव नहीं. 29 सितंबर तक मौसम परिवर्तनशील रहने और मानसूनी हवाओं की सक्रियता बढ़ेगी. जिससे प्रदेश के ज्यादातर जिलों में गरज चमक के साथ कहीं-कहीं बूंदाबांदी और तेज हवाएं चलने की संभावना है.