हरियाणा के 14 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, तेज बरसात और बिजली गिरने की चेतावनी जारी, देखें

The Chopal , Haryana Haryana Orange Alert Rain : हरियाणा प्रदेश में आज यानी की सोमवार को काफ़ी तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है. हरियाणा मौसम विभाग ने प्रदेश के 14 जिलों में ऑरेंज व बाकि जिलों में येलो अलर्ट जारी किया हुआ है. वहीं कुछ स्थानों पर अंधड़ के साथ भारी से
 

The Chopal , Haryana

Haryana Orange Alert Rain : हरियाणा प्रदेश में आज यानी की सोमवार को काफ़ी तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है. हरियाणा मौसम विभाग ने प्रदेश के 14 जिलों में ऑरेंज व बाकि जिलों में येलो अलर्ट जारी किया हुआ है. वहीं कुछ स्थानों पर अंधड़ के साथ भारी से भारी बारिश व बिजली गिरने की का अनुमान जताया गया है. वहीं कई इलाकों में 76 से 100 एमएम तक बारिश का अनुमान है. मंगलवार को भी अच्छी बारिश हो सकती है.

प्रदेश में रविवार को उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया. लेकिन दोपहर बाद घने बादल छा गए. जिले हिसार में दोपहर बाद रुक-रुक कर कुछ देर के लिए बूंदाबांदी हुई. वहीं, चरखी दादरी में 55 एमएम, फतेहाबाद में 13 व भिवानी में 10 एमएम बारिश हुई. बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया. करनाल का अधिकतम तापमान करीब 4 डिग्री की गिरावट के साथ 32.2 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा. बाकि अन्य कई जिलों में भी तापमान में गिरावट रही.

इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश,

चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, मेवात, पलवल, फरीदाबाद, रेाहतक, सोनीपत, पानीपत, हिसार, जींद व भिवानी

राजधानी चंडीगढ़ की बारिश में अब तक करीब 49 फीसदी की कमी रिकार्ड हुई है. मौसम विभाग के अनुसार चंडीगढ़ में अब तक 281.7 मिलीमीटर बारिश हो जानी चाहिए थी. परंतु अब तक सिर्फ 143.6 MM बारिश रिकार्ड हुई है.

मौसम विभाग का दावा है कि इस स्पेल में यदि बारिश अच्छी हुई तो मानसून की कमी को पूरा कर लिया जाएगा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले तीन दिन अधिकतम तापमान 36 से 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री के बीच रिकार्ड किया जाएगा. तीनों दिन बादल छाए रहेंगे.

बंगाल राज्य की तरफ से आने वाली नमी वाली हवाओं और अरब सागर पर बने एक कम दबाव के क्षेत्र के कारण मानसून की सक्रियता फिर से बढ़ने लगी है. प्रदेश में 21 जुलाई के बीच तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार हैं. इस दौरान कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है. Haryana Orange Alert Rain

– डॉ. मदन खिचड़, अध्यक्ष, कृषि मौसम विभाग एचएयू, हिसार

खेतों, मैदानों एवं घर में आकाशीय बिजली से खुद को कैसे बचाया जा सकता है पढ़िए उपाय,