Haryana Weather: हरियाणा में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, इन जिलों फिर बारिश के आसार, जानिए आगामी दिनों का मौसम

 
Hisar, haryana, another western disturbance active, chances of rain again, rain, know weather of coming days, western disturbance, weather, charkhi dadri, haryana weather, Hisar News in Hindi, Latest Hisar News in Hindi, Hisar Hindi Samachar"

The Chopal, चंडीगढ़: उत्तर पर्वतीय क्षेत्रों में शुक्रवार से एक और पश्चिमी विक्षोभ और सक्रिय हो गया। इसका असर आज शनिवार से देखने को मिलेगा। हरियाणा में फिर बारिश के आसार हैं। हालांकि शुक्रवार को प्रदेश के पश्चिमी व दक्षिणी हिस्से में कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हुई। उधर प्रदेश में चार दिनों से लगातार हो रही बारिश की गतिविधियों के कारण अधिकतम तापमान में 10 डिग्री व रात के तापमान में 6 डिग्री तक की गिरावट भी आई है।

मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने मीडिया से बताया कि शुक्रवार दोपहर बाद चरखी दादरी, रेवाड़ी, भिवानी, हिसार व महेंद्रगढ़ हल्की बूंदाबांदी दर्ज हुई। इस दौरान प्रदेश में अधिकतम तापमान 31.0 से 35.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18.0 से 22.0 डिग्री सेल्सियस के बीच तक दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़े: यह देश है अपराध फ्री, खाली पड़ी जेलों में बन रहे है रेस्टोरेंट

हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली में छोटे छोटे अंतराल पर मौसम में बड़े बदलाव और तापमान में उतार चढ़ाव देखने को अभी भी मिल रहा है। नौतपा के स्थान पर तापमान सामान्य तापमान से नीचे दर्ज किया जा रहा है। लगातार मौसम में उलटफेर हो रही हैं, जो भविष्य के लिए चिंता का विषय भी है।

यह भी पढ़े: Business Idea: मात्र 87 हजार लगाकर शुरू करें यह कमाल का बिजनेस, भूल जायेंगे पैसे की टेंशन

प्रदेश में हुई बारिश का आंकड़ा

-महेंद्रगढ़ 28.5 mm
-रेवाड़ी 5.0 mm
-चंडीगढ़ 9.4 mm
-भिवानी 6.3 mm
-गुरुग्राम 4.5 mm
-बावल, रेवाड़ी 5.0 mm
-हिसार 3.8 mm
-फरीदाबाद 4.0 mm
-डबवाली, सिरसा 4.0 mm
-करनाल 2.0 mm
-अम्बाला 1.5 mm

नोट : बारिश का ये आंकड़े गुरुवार सुबह साढ़े 8 बजे से लेकर शुक्रवार सुबह साढ़े 8 बजे तक के हैं।