Monsoon 2023: मॉनसून को लेकर मौसम विभाग का नया अपडेट जारी, भारत में अब इस तरह होगा बारिश का दौर 

 
Monsoon 2023

Manson 2023, नई दिल्ली :- बीते 3- 4 दिन से मौसम (Weather) का मिजाज बदला हुआ है. पूरे देश में कई राज्यों में बरसात दर्ज की गई है. बारिश की वजह से तापमान में भी कमी आ गई है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मानसून को लेकर सभी आशंकाओं को दोबारा ख़ारिज करते हुए सामान्य बारिश का अनुमान अब जताया है. अब अल नीनो का प्रभाव होने के बाद भी जून से सितंबर के बीच 96-104 प्रतिशत तक बारिश हो सकती है.

लगातार पांचवीं बार भारत में मानसून होगा सामान्य 

खेती एवं देश के आर्थिक तंत्र के लिहाज से देखें तो मानसून की यह स्थिति हमारे पक्ष में ही है. हालांकि जून में तापमान ज्यादा और वर्षा कम होने की आशंका भी दिख रही है. पूरे मानसून के दौरान मध्य और पूर्वोत्तर भारत में सामान्य से ज्यादा एवं दक्षिण-पश्चिम भारत में वर्षा का स्तर कम रह सकता है. ऐसा पांचवी बार हो रहा है जब देश में मानसून सामान्य तक होने वाला है. केरल तट पर मानसून के Entry की पूर्व अनुमानित तिथि चार जून के आसपास बन रही है.

यह भी पढ़े: बड़ी खबर! राजस्थान में मिला नोटों का भंडार, BJP ने भ्रष्टाचार बता राजस्थान कॉंग्रेस को घेरा 

मानसून पर अल नीनो

IMD पर्यावरण निगरानी एवं अनुसंधान केंद्र (ईएमआरसी) के मुख्य डी. शिवानंद पई ने शुक्रवार को मीडिया  में बताया कि प्रशांत महासागर के गर्म होने के कारण अल नीनो का प्रभाव जरूर देखने को मिलेगा. इसका खतरा अभी ज्यों का त्यों है. अल नीनो एक तरह की जलवायु ही है. यह पूर्वी उष्णकटिबंधीय (ट्रापिकल) प्रशांत महासागर में सतही जल के असामान्य रूप से गर्म स्थिति को प्रदर्शित करता है. इसका संबंध मानसूनी हवाओं के कमजोर होने और भारत में कम बारिश से है. अल नीनो की वजह से तापमान लगभग गर्म बना रहता है.

यह भी पढ़े: Haryana Weather: 3 पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बदलेगा हरियाणा प्रदेश का मौसम, 31 तक इन जिलों में बारिश की संभावना 

अच्छी बारिश से टल सकता है महंगाई का खतरा

किसानों के लिए यह राहत भरा है कि वर्षा आधारित कृषि वाले क्षेत्रों में अच्छी वर्षा की संभावना बन भी रही है. इससे खरीफ फसलों के Record उत्पादन की आशा की जा सकती है. विकास को भी संबल भी मिल सकता है. यह आकलन 1977 से 2020 के बीच की औसत वर्षा के आधार पर किया गया है. इन सालों में वर्षा का आंकड़ा औसतन 87 सेमी तक रहा है. दो दिन पहले ही RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने आशंका जाहिर की थी कि अल नीनो के कारण महंगाई बढ़ सकती है. लेकिन अब अच्छी वर्षा से यह खतरा हटता भी दिख रहा है.

यह भी पढ़े: Govt Yojna: भारतीय डाक लाया खास योजना महिलाओं के लिए रोजाना करें मात्र 267 रुपये के निवेश पर पाए 7.5% तक ब्याज