Monsoon 2024 : राजस्थान में मानसून को लेकर पूर्वानुमान जारी, जून अंत तक होगा राज्य में दाखिल

Mausam Update :राजस्‍थान में चल रही भयकर लू आसमान से बरस रही आग । सोमवार को सुबह से शाम तक तपती गर्मी और लू के झोंकों ने लोगों को रख दिया तपा कर । देर शाम तक कोई राहत नहीं मिली। भयंकर गर्मी के बीच आम जनता के लिए राहत भरी खबर सामने आई है।
 

The Chopal, Mausam Update : राजस्‍थान में चल रही भयकर लू आसमान से बरस रही आग । सोमवार को सुबह से शाम तक तपती गर्मी और लू के झोंकों ने लोगों को रख दिया तपा कर । देर शाम तक कोई राहत नहीं मिली। भयंकर गर्मी के बीच आम जनता के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। मानसून को लेकर इस बार राजस्थान में बड़ी अपडेट सामने आ रही है। भारतीय मौसम विभाग ने दक्षिणी मानसून को लेकर राजस्थान में अपना पहला पूर्वानुमान जारी कर दिया है. मौसम विभाग के अनुसार जून अंत तक राजस्थान में मानसून दाखिल होगा. इसके बाद यह कर्नाटक, मुम्बई, गुजरात होते हुए जून अंत तक राजस्थान पहुंचेगा। मौसम विभाग की मानें तो मानसून की सक्रियता से पूर्व बरसात भी होती है। इसके बाद ही धूप और गर्मी के तेवर कम होने के आसार हैं।

पहली बार तापमान 41 डिग्री से ऊपर 

मार्च से मई की शुरुआत में तापमान पहली बार 42 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। तेज धूप और लू लोगों को सता रही है। बीते अप्रेल में पश्चिमी विक्षोभ के चलते बरसात-ओलवृष्टि, बादल छितराने का दौर चला था। तापमान लगातार 34 से 39.8 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ था। मई की शुरूआत में सूरज की तपन बढ़ गई है।
यह भी पढ़ें : राजस्थान के प्राइवेट स्कूल ने लंच बॉक्स में अंडे-नॉनवेज लाने पर लगाया बैन, फरमान वायरल हुआ तो छिड़ी बहस
इन शहरों में यह रहा दिन का तापमान

अजमेर : 41.2
भरतपुर : 42.5
वनस्थली : 42.2
जयपुर : 41.2
पिलानी : 42.1
कोटा : 42.9
बाड़मेर : 42.9
जैसलमेर : 42.8