बिहार में बदली मौसम की फिजा, कई जिलों में बरसात के साथ आंधी का अलर्ट 
 

 

THE CHOPAL -  पटना समेत बिहार के कई हिस्सों में बरसात होने से लोगों को तपिश से थोड़ी राहत मिली है. हालांकि, छिटपुट बरसात के बाद धूप निकलने पर उमस की स्थिति भी बन रही है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मुताबिक, एक टर्फ पश्चिम उत्तर प्रदेश से मध्य उत्तर प्रदेश, दक्षिण बिहार, झारखंड, गांगेय पश्चिम बंगाल होते हुए दक्षिण बांग्लादेश तक फैला भी हुआ है.

ये भी पढ़ें - किसानों के लिए बहुत बड़ी चिंता की बात, IMD के अनुसार इस बार चौपट होगी फसल

इसके प्रभाव से शुक्रवार को राजधानी पटना समेत प्रदेश के सभी भागों में मेघ गर्जन, बिजली चमकने के साथ आंधी-पानी के आसार जताए गए हैं. इस दौरान तेज झोंके के साथ हवा की गति तकरीबन 30-40 किमी प्रतिघंटा रहेगी. इन मौसमी प्रभावों को देखते हुए राज्य भर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश में बरसात होने से मौसम सुहाना हो गया है. राजधानी में 1.0 mm बरसात दर्ज की गई. प्रदेश के समस्तीपुर में 9.6 mm, मोहनिया में 6.2 mm, दरभंगा के हायाघाट में 3 mm, नवादा के हिसुआ में 2.2 mm, नवादा के नरहट में 1.4 mm, मधेपुरा के सिंहेश्वर में 1.4 mm, सुपौल के राघोपुर में 1.2 mm, बांका में 0.5 mm और अररिया में 0.5 mm वर्षा दर्ज की गई.

ये भी पढ़ें - Supreme Court: अवैध कब्जा करने वाला होगा अब जमीन का असली मालिक, कोर्ट ने लिया ये फैसला 

पटना और इसके आसपास के अलावा प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बरसात के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली है. पटना में दोपहर बाद हल्की बरसात होने के साथ आंशिक बादल छाए रहे. वहीं, प्रदेश के नालंदा, बांका, बक्सर, खगड़िया, मुंगेर, अररिया, बेगूसराय, सुपौल, भागलपुर में आंधी-पानी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

अधितम तापमान में हुई बढ़ोतरी

गुरुवार को बांका, सबौर, दरभंगा, छपरा, मोतिहारी, जीरादेई और वाल्मीकि नगर को छोड़ पटना समेत प्रदेश के सभी जिलों के अधिकतम तापमान में वृद्धि रिकॉर्ड की गई. 40.3 डिग्री सेल्सियस के साथ औरंगाबाद प्रदेश का सबसे गर्म जिला बन गया. वहीं पटना का अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

अधिकतम तापमान -

गया-40.2, औरंगाबाद-40.3, भागलपुर-36.6, मुजफ्फरपुर-33.0, भोजपुर-38.6, नालंदा-36.9, शेखपुरा-38.9, बेगूसराय-34.5, सबौर-34.5, बांका-34.9, कटिहार-34.3, पूर्णिया-35.2, अररिया-34.5 और सुपौल-33.2 डिग्री सेल्सियस रहा.