गर्म हवाओं से तप रही हरियाणा की धरती आमजन बेहाल, इस तारीख तक बारिश संभव

The Chopal , Haryana Weather Update Haryana : हरियाणा में गर्मी चरम पर है और आमजन पर कहर ढा रही है. राजस्थान के साथ लगते इलाकों में भीषण गर्मी देखने को मिल रही है. दिन के समय तामपान 42 डिग्री तक चला जाता है. जैसे-जैसे दिन चढ़ता है तेज गर्म हवाएं लोगों का बुरा हाल
 

The Chopal , Haryana

Weather Update Haryana : हरियाणा में गर्मी चरम पर है और आमजन पर कहर ढा रही है. राजस्थान के साथ लगते इलाकों में भीषण गर्मी देखने को मिल रही है. दिन के समय तामपान 42 डिग्री तक चला जाता है. जैसे-जैसे दिन चढ़ता है तेज गर्म हवाएं लोगों का बुरा हाल कर रही है.

रात का अचानक तापमान बढ़ने से लोगाें को बिजली कट लगने लगे हैं. सबसे ज्यादा असर सेक्टरों पर है यहां ट्रांसफार्मरों पर लोड इतना ज्यादा है हर आधे से एक घंटे में बिजली के कट लग रहे हैं. बिजली निगम को बारिश पर आस है कि कब बारिश होगी और कब बिजली का लोड कम होगा. Weather Update Haryana

2 से 4 जुलाई तक बारिश के आसार,

वहीं आगामी 2 जुलाई से 4 जुलाई के बीच उत्तरी हरियाणा में बारिश का अनुमान हैं. हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विभाग के अनुसार बारिश के बाद गर्मी का असर कम हो जाएगा. 5 जुलाई के बाद ही मौसम की आगामी स्थिति का पता चलेगा. वहीं प्रदेश में मौसम खुश्क बना हुआ है, जिस कारण से दिन के समय गर्मी का अहसास भी हो रहा है. सामान्य तापमान से अधिक तापमान हो रहा है.

आमतौर पर ताममान का घटना और बढ़ना लगा रहता है मगर हर मौसम में दिन और रात के तापमान का अंतर कम होना उसकी अधिकता को दिखाता है. सर्दी में जहां दिन और रात के तापमान का अंतर कम होने से सर्दी का अहसास ज्यादा हाेता है तो वहीं गर्मी में भी दिन और रात के तापमान का अंतर कम होने से गर्मी का अहसास ज्यादा होता है.

फिलहाल प्रदेश में इन दिनों रात का पारा प्रदेश में औसतन 30 डिग्री है और दिन का तामपान 42 डिग्री के पास है. दिन और रात के तापमान में 12 डिग्री का अंतर है इसके कारण गर्मी ज्यादा महसूस हो रही है. रात का तापमान बढ़ने से लोगों को दिन और रात दोनों में चेन नहीं मिल रहा.

Delhi Crime News : मकान मालकिन को हुआ किरायेदार से प्यार करवा दी पति की हत्या, इस तरह हुआ खुलासा