Weather Update: दिल्ली-NCR में गर्मी दिखा रही हैं भंयकर रूप, जानें देश का मौसम का मिजाज 
 

 

THE CHOPAL - आज दिल्ली-NCR समेत दक्षिण हरियाणा, UP, पश्चिमी राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल के अलग-अलग इलाकों में लू चलने की संभावना भी है। आपको बता दे की 22 मई को दिल्ली में अधिकतम Temperature 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाने की काफी संभावना भी है। दिल्ली-NCR में दिन के वक्त तेज हवाएं चल भी सकती हैं। आपको बता दे की 21 मई को दिल्ली में अधिकतम Temperature 42.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से करीब 3 डिग्री सेल्सियस अधिक भी रहा। बहरहाल इस गर्मी से जल्द ही राहत मिलने वाली है। IMD के अनुसार 23 से 27 मई के दौरान आमतौर पर हल्की बरसात या बूंदाबांदी के साथ आसमान में बादल छाए भी रह सकते हैं.

ये भी पढ़ें - Business Idea :अब खत्म होगी नौकरी की टेंशन, मात्र 10000 रुपए से शुरू करे ये शानदार बिजनेस 

IMD के अनुसार UP में आज मौसम सूखा रहने की संभावना भी है और दक्षिण UP में लू चलने की संभावना भी है। 23 मई को UP में बरसात या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. आज असम और मेघालय में कुछ स्थानों पर भारी बरसात की संभावना है. IMD ने 21 से 25 मई के दौरान असम और मेघालय में कुछ हिस्सों पर भारी बरसात की संभावना भी जताई है। इसके साथ ही RJ, छत्तीसगढ़, गंगीय पश्चिम बंगाल में अलग-अलग हिस्सों पर बिजली, तेज हवाओं और गरज के साथ बरसात भी हो सकती है.