आजाद लोग आत्‍मसम्‍मान का महत्‍व जानते हैं:- इमरान खान

 
Pakistan PM imran Khan
The Chopal
विदेश| पाकिस्तान में सत्ता परिवर्तन के सभी रास्ते खुल चुके हैं। अब यह स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के हाँथ से पाकिस्तान की बागडोर छूटने वाली है। लेकिन इमरान खान के हौसले अभी खूब बुलंद हैं। वही विपक्ष के अविश्‍वास प्रस्‍ताव का सामना करने के बाद उन्होंने यह राष्ट्र के नाम सम्बोधन किया और इंसान व इंसानियत के मुद्दे पर बात की।
उन्होंने कहा कि मुल्‍क अपने इतिहास में एक निर्णायक क्षण में पहुंच गया है। है.आज आपसे मुल्‍क की मुस्‍तकबिल के बारे में अहम बात करूंगा. हमारे सामने दो रास्‍ते हैं, हमें कौन सा रास्‍ता अख्तियार करना है, इससे पहले आपसे दिल की बातें करूंगा। 
उन्होंने आगे कहा, आजाद लोग आत्‍मसम्‍मान का महत्‍व जानते हैं.  खुशनसीब हूं कि मैं आजाद पकिस्‍तान में पैदा हुआ. मेरे माता-पिता हमेशा कहा करते थे तुम खुशनसीब हो कि आजाद मुल्‍क में पैदा हुए. उन्‍हें अंग्रेजी हुकूमत से बुरा लगा था.पाकिस्‍तान मुझसे महज पांच साल बढ़ा है. मैं आजादी के बाद पैदा होने वाली मुल्‍क की पहली पीढ़ी से हूं।