अरशद नदीम को नीरज चोपड़ा के जैवलिन देने से अपनी सरकार पर क्यों भड़का पाकिस्तानी युवक? Video

पाकिस्तानी जैवलिन खिलाड़ी अरशद नदीम ने इस बार पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता. नीरज चोपड़ा द्वारा अरशद नदीम को जैवलिन स्टिक देने पर एक पाकिस्तानी युवक अपनी ही सरकार पर भड़क गया. जिसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है
 

नई दिल्ली : भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा को इस बार पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा है. हालांकि पिछली बार टोक्यो में हुए ओलंपिक में उन्होंने जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीता था. इस बार पेरिस ओलंपिक में पाकिस्तान के अरशद नदीम (Arshad Nadeem) ने जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीता है. आमतौर पर सोशल मीडिया पर यह देखा जाता है कि पाकिस्तान और भारत कंपैरिजन को लेकर बहस छिड़ी रहती है. इसी प्रकार इंस्टाग्राम पर एक पाकिस्तानी युवक अपने देश की सरकार को लताड़ लगा रहा है. वह कहता हुआ दिख रहा है कि अरशद को जैवलिन स्टिक खरीदने के लिए पाकिस्तान सरकार द्वारा पैसा नहीं दिया गया. एशियाई कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान नीरज चोपड़ा ने उनको जैवलिन स्टिक दी थी.

वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो को अब तक 4,33,293 लाइक मिल चुके हैं. जबरदस्त वायरल हुए इस वीडियो में पाकिस्तानी युवक पत्रकार को कह रहा है कि, "जिस बंदे को जैवलिन स्टिक खरीदने के लिए 85000 की जरूरत पड़ती है. उसे टाइम हमारी सरकार उसको सपोर्ट नहीं करती उसे दौरान भारत के खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने उनका समर्थन किया था. आप कहीं भी जाकर सर्च करेंगे तब आपको इस बात का पता चलेगा. अरशद नदीम ने कहा था कि एशियाई कॉमनवेल्थ गेम्स में मुझे एक जैवलिन की आवश्यकता थी जो मुझे नीरज चोपड़ा ने दी थी"

इस बार पेरिस ओलंपिक में पाकिस्तान के जैवलिन थ्रोअर खिलाड़ी अरशद नदीम ने 92.97 मीटर का रिकॉर्ड थ्रो करके गोल्ड मेडल जीता था. यह थ्रू ओलंपिक के इतिहास में अब तक का सबसे लंबा जैवलिन थ्रो था. अरशद नदीम शुरुआत में क्रिकेट में अपना कैरियर बनाना चाहते थे. उसे समय उन्होंने कई जिला स्तर पर क्रिकेट प्रतियोगिताओं में भाग लिया था. परंतु उनकी किस्मत में जैवलिन थ्रो लिखा था जिसमें उनको बड़ी सफलता हाथ लगी. अरशद नदीम ने अपने देश को 32 साल बाद ओलंपिक मेडल दिलाया है. अपने वतन वापस लौट के बाद अब अरशद नदीम पर तोहफों की बारिश हो रही है.