The Chopal

JJP नेता पर भ्रूण लिंग जांच के लगे आरोप, तीन केसों में पहले हो चूका गिरफ्तार

The Chopal , Haryana Anantram Barwala Jjp : हरियाणा प्रदेश में भाजपा की सत्ता में सांझेदार उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की पार्टी जननायक जनता पार्टी का एक प्रदेश स्तरीय नेता खुद गर्भस्थ भ्रूण की लिंग जांच कराने के आरोप में घिरा है. नेता का नाम है डॉ. अनंतराम बरवाला व इस शख्स के खिलाफ गर्भस्थ भ्रूण
   Follow Us On   follow Us on
JJP नेता पर भ्रूण लिंग जांच के लगे आरोप, तीन केसों में पहले हो चूका गिरफ्तार

The Chopal , Haryana 

Anantram Barwala Jjp : हरियाणा प्रदेश में भाजपा की सत्ता में सांझेदार उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की पार्टी जननायक जनता पार्टी का एक प्रदेश स्तरीय नेता खुद गर्भस्थ भ्रूण की लिंग जांच कराने के आरोप में घिरा है. नेता का नाम है डॉ. अनंतराम बरवाला व इस शख्स के खिलाफ गर्भस्थ भ्रूण की लिंग जांच के एक नहीं, बल्कि 4-4 केस दर्ज हैं. चौथा मामला ताज़ा ही बीते मंगलवार हो दर्ज हुआ.

JJP नेता पर भ्रूण लिंग जांच के लगे आरोप, तीन केसों में पहले हो चूका गिरफ्तार

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम को बरवाला की एक कॉलोनी में स्वास्थ्य विभाग की जिले हिसार व जिले फतेहाबाद की टीम ने छापा मारा. टीम ने यहां गर्भस्थ भ्रूण की लिंग जांच का नेक्सस पकड़ा है. इस मामले में जजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ. अनंतराम बरवाला व 6 अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. डॉ. बरवाला पर इसी तरह के 3 केस दर्ज होने के बाद वह गिरफ्तार भी हुआ व इस वक्त जमानत पर चल रहा है.

बता दें की मंगलवार की छापेमारी के बाद पंजाब राज्य के भाठुआं (संगरूर) का जगराज सिंह, टोहाना की जसविन्द्र कौर, बरवाला में सीएचसी रोड पर अस्पताल चला रहा स्थानीय निवासी डॉ. अनंतराम, ड्राइवर संतराम, भिवानी के गोपालवास की मनीषा, सुरेन्द्र और बरवाला की तारा नगर कॉलोनी निवासी सुनीता के खिलाफ PNDT एक्ट की धारा 3, 3(A), 4, 4(1), 4(4), 4(5), 5(2), 6 (B), 23 के अलावा IPC की धारा 120B और 34 के तहत केस दर्ज किया गया है.

बरवाला में चल रहा था यह काम,

CMO डॉ. रत्ना भारती ने बताया कि विभाग की टीम ने एक गुप्त सूचना पर बरवाला तारा नगर में रेड की थी. टीम ने जब यहां रेड की तो उस वक्त सुनीता के घर पर डॉ. अनंतराम को संतराम मोटरसाइकल पर लेकर आया था. डॉ. अनंतराम ने इस बाइक पर ही एक पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन ली हुई थी.

मामले में पता चला है कि जसविन्द्र कौर और जगराज दोनों मिलकर गर्भवती महिलाओं को लिंग जांच करवाने के लिए लेकर आए थे. टीम ने छापेमारी के समय मौके से 3 आरोपियों को काबू कर लिया, जबकि डॉ. अनंतराम फरार हो गया. इनसे 40 हजार रुपए की राशि, 1 लैपटॉप, 1 यूएसजी प्रोब, एक हार्डवेयर, 1 बेड, 2 कुर्सियां बरामद की हैं. Anantram Barwala Jjp

सड़कों पर झाड़ू लगाने वाली बनी अब RAS, आशा कंडारा की हौसलों भरी उड़ान की कहानी