The Chopal

पहलवान सुशील कुमार का एक और कारनामा आया सामने, दुकानदार ने मांगी पेमेंट तो…

दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में हुए सागर धनखड़ हत्याकांड में पहलवान सुशील कुमार की गिरफ्तारी के बाद उसकी दबंगई के अलग अलग कारनामें निकलकर सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. छोटे से दुकानदार पीड़ित सतीश गोयल वे मॉडल टाउन में परचून की दुकान चलाते हैं और कई सालों से छत्रसाल
   Follow Us On   follow Us on
पहलवान सुशील कुमार का एक और कारनामा आया सामने, दुकानदार ने मांगी पेमेंट तो…

दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में हुए सागर धनखड़ हत्याकांड में पहलवान सुशील कुमार की गिरफ्तारी के बाद उसकी दबंगई के अलग अलग कारनामें निकलकर सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. छोटे से दुकानदार पीड़ित सतीश गोयल वे मॉडल टाउन में परचून की दुकान चलाते हैं और कई सालों से छत्रसाल स्टेडियम में राशन भेजते रहे हैं. वहीं स्टेडियम में रहकर अभ्यास करने वाले पहलवानों के लिए यह राशन आता रहा है. सामान डिलीवरी के बाद कोच के जरिए उसके सामान का पैसा सतीश गोयल को दिया जाता था.

वहीं पीड़ित सतीश गोयल ने बताया की जब पिछले साल लॉकडाउन के दौरान उन्होंने मांग आने पर करीब 4 लाख का राशन स्टेडियम में डिलीवर किया था. उस वक्त वीरेंद्र सिंह स्टेडियम के कुश्ती कोच होते थे, जिनका बाद में तबादला हो गया. उनकी जगह पर पैसे की जिम्मेदारी बतौर ओएसडी पहलवान सुशील कुमार के पास आ गई. उससे कई बार पैसों का तकादा किया परंतु पेमेंट नहीं कभी नहीं की.

पहलवान सुशील कुमार का एक और कारनामा आया सामने, दुकानदार ने मांगी पेमेंट तो…वहीं सतीश गोयल ने बताया जुलाई 2020 में एक दिन अचानक पहलवान सुशील कुमार ने फोन करके सतीश गोयल को स्टेडियम में बुलाया और बोला कि पैसे नही मिलेंगे. जब मैंने इस बात विरोध किया तो पहलवान ने अपने साथियों के साथ मिलकर मुझे पीटना शुरू कर दिया. मारपीट के बाद मुझे जान से मारने की धमकी देकर वहां से भगा दिया गया. और कहा पैसे नहीं मिलेंगे.

पीड़ित ने बताया की इस घटना के बाद वे कई महीनों तक डरते रहे और एक बार भी पैसा मांगने की हिम्मत नहीं हो पाई. इसके बाद उन्होंने रिश्तेदारों के कहने पर हिम्मत जुटाकर सितंबर 2020 में मॉडल टाउन थाने में मामले की शिकायत की. गोयल बताते हैं कि पुलिस शुरू से ही सुशील कुमार के प्रभाव में थी. इसलिए लिखित शिकायत के बावजूद आज तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई.

गोलियों की अंधाधुंध फायरिंग से कांपा हरियाणा का यह गांव, हुए 100 राउंड फायर,