The Chopal

Sun God : इन 12 नामों का जाप करके सूर्य देव को चढ़ाए जल, आपकी हर इच्छा होगी पूरी

हिंदू धर्म में सूर्य देव को जल चढ़ाना बहुत शुभ है. अगर आप अपना स्वास्थ्य बेहतर करना चाहते हैं तो सूर्य देव के सामने खड़े होकर इन मंत्रों का जाप करें, जो आपकी हर इच्छा पूरी करेंगे. आइए जानते हैं इन मंत्रों के बारे में 

   Follow Us On   follow Us on
Sun God: Offer water to Sun God by chanting these 12 names, all your wishes will be fulfilled.

The Chopal : हिन्दू धर्म रविवार ग्रहों के राजा सूर्य देव को समर्पित करते हैं। सूर्य देव को इस दिन विधिपूर्वक पूजा करने से लोगों की हर मनोकामना पूरी होती है। सुबह जल्दी उठकर स्नान करके सूर्य देव को जल अर्पित करना चाहिए, ज्योतिषी कहते हैं। इससे आपको सूर्य देव (सूर्य देव) का आशीर्वाद मिलता है और आपको शुभ लाभ मिलता है। इसके अलावा, आप समाज में सम्मान और धन पाते हैं।

ये पढ़ें - UP News : उत्तर प्रदेश में दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी करेगी 1500 करोड़ निवेश, लोगों को मिलेगा बंपर रोजगार

पंडित दिलीप द्विवेदी का कहना है कि ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, सूर्य देव के पूजन के लिए तांबे की थाली और तांबे के लोटे का इस्तेमाल करना चाहिए. लाल चंदन और लाल रंग के फूल अर्पित करना चाहिए. थाली में दीपक और लोटा रखें. लोटे में जल, एक चुटकी लाल चंदन और लाल रंग के फूल डालें. ॐ सूर्याय नमः मंत्र का उच्चारण करते हुए सूर्य देव को जल अर्पित करें. सूर्य देव को अर्घ्य देते समय दोनों हाथों को इतना ऊपर उठा लें कि सूर्य के प्रतिबिंब में सूर्य की धार करते हुए इन 12 मंत्रों का उच्चारण करें. इससे आपके मन को शांति मिलेगी और भाविष्य में खूब तरक्की करेंगे.
 
इन 12 मंत्रों का करें जाप

ॐ सूर्याय नम:
ॐ भास्कराय नम:
ॐ रवये नम:
ॐ मित्राय नम:
ॐ भानवे नम:
ॐ खगय नम:

ॐ पुष्णे नम:
ॐ मारिचाये नम:
ॐ आदित्याय नम:
ॐ सावित्रे नम:
ॐ आर्काय नम:
ॐ हिरण्यगर्भाय नम:

बता दें कि सूर्य देव की कृपा पाने के लिए प्रतिदिन भक्तों को नियमित रूप से जल से अर्घ्य देना चाहिए. प्रतिदिन संभव न हो तो हर रविवार अर्घ्य अवश्य दें और इन मंत्रों का जाप करें. इससे घर में जीवन भर सुख, समृद्धि बनी रहेगी और लोगों को अच्छी सेहत का वरदान भी मिलेगा. इसके अलावा जीवन में आने वाले कष्टों से छुटकारा मिलेगी.

ये पढ़ें - Bihar के बिजली उपभोक्ताओं के लिए बिजली विभाग ने जारी किया जरूरी अलर्ट, इग्नोर किया तो पड़ेगा भारी