The Chopal

ब्रिटेन वाले नए कोरोना वॉयरस स्ट्रेन के 6 केस अभी भारत में मिलें,

भारत में कोरोना 2.0 Coronavirus की दस्तक, UK से आए 6 लोगों में पाया गया नया कोरोना वॉयरस स्ट्रेन : कोरोना वायरस Coronavirus का न्यू स्ट्रेन इंडिया में भी पहुंच चुका है। UK से लौटने वाले 6 लोगों में इसकी पुष्टि हुई है। सूत्रों ने बताया के नया म्यूटेंट कोरोना वायरस पहले से भी ज्यादा
   Follow Us On   follow Us on

भारत में कोरोना 2.0 Coronavirus की दस्तक, UK से आए 6 लोगों में पाया गया नया कोरोना वॉयरस स्ट्रेन : कोरोना वायरस Coronavirus का न्यू स्ट्रेन इंडिया में भी पहुंच चुका है। UK से लौटने वाले 6 लोगों में इसकी पुष्टि हुई है। सूत्रों ने बताया के नया म्यूटेंट कोरोना वायरस पहले से भी ज्यादा खतरनाक और जानलेवा है। ब्रिटेन में नया स्ट्रेन मिलने के बाद ज्यादातर शहरों में लॉकडाउन लगाना पड़ा है। बताया जा रहा है कि यह कोरोना वॉयरस स्ट्रेन 70 फीसदी ज्यादा तेजी से फैलता है। भारत में भी ब्रिटेन से लौटने वाले लोगों को अलग जगह क्वारंटीन किया गया है, 6 लोगों में यह नया स्ट्रेन पाया गया है उनमें से तीन बेंगलुरु, दो हैदराबाद और एक पुणे में पाया गया है। पिछले एक महीने में UK से करीब 33 हजार लोग भारत आए हैं। इनमें से लगभग 115 लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया गया है। अभी अन्य लोगों की भी ज्यादा जानकारी जुटाई की जा रही है,

मंगलवार को भारत में कोरोना Coronavirus के 16,432 नए मामले पाए गए और 24 हजार से ज्यादा लोग ठीक हुए है! अभी देश में 1,02,24,303 केस आ चुके हैं। और अभी देश में 267017 एक्टिव केस है और अब तक 1,48,153 लोगों की जान जा चुकी है। पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों में लगातार कमी आई है! देश में कोरोना वैक्सीन का ड्राइ रन भी शुरू हो गया है। उम्मीद है कि जनवरी में टीकाकरण का काम शुरू हो जाए। चार राज्यों के कुछ जिलों में वैक्सीन का ड्राइ रन कराया जा रहा है। आज इसका दूसरा डे है