Bhojpuri Dance: आम्रपाली दुबे ने छोटी सी स्कर्ट पहन ढाया कहर, टकटकी लगाए देख रहें फैंस
![Bhojpuri Dance: आम्रपाली दुबे ने छोटी सी स्कर्ट पहन ढाया कहर, टकटकी लगाए देख रहें फैंस](https://thechopal.com/static/c1e/client/93014/uploaded/0891e285ac087dbeba65c0d098a054c0.webp?width=1200&height=628&resizemode=4)
Bhojpuri Dance Video: अपने ग्लेमर और एक्टिंग के लिए जानी जाने वाली आम्रपाली दूबे इन दिनों खूब सूर्खियों में हैं। आम्रपाली दूबे अपनी खूबसूरती और दिलकश अदाओं से फैंस के दिलों को छल्ली कर देती है। इनके डांस वीडियो और फिल्मों का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं। सैकड़ों फिल्मों की लिस्ट में आम्रपाली की कुछ फिल्में ऐसी भी हैं, जिनमें उनका अवतार एकदम अलग हटके है।
ऐसी ही एक फिल्म 2019 में रिलीज हुई 'पहली नजर को सलाम', जिसमें उनके साथ राज रंजीत की जोड़ी है। इस फिल्म में आम्रपाली ने एक आइटम डांस नंबर किया है 'बड़ा चुनचुनाता', यकीन मानिए इस गीत को देखकर आपके दिल और दिमाग में भी चुनचुनी उठ जाएगी।
संतोष मिश्रा के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म सिनेमाघरों में बंपर हिट तो नहीं रही थी, लेकिन इसके इस गाने 'बड़ा चुनचुनाता' को देखकर हर जवां दिल में सिहरन जरूर हुई थी। इस गाने को प्रियंका सिंह और ओम झा ने अपनी कशिश भरी आवाज में गाया है। गीत के बोल प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं, जबकि म्यूजिक भी ओम झा ने ही कम्पोज किया है।
यह गाना फिल्म के सीक्वेंस में एक महफिल का है, जहां लाल रंग की छोटी सी स्कर्ट और काले रंग के ब्लाउज में आम्रपााली दुबे का रूप देखने लायक है। उनके साथ राज रंजीत भी नजर आ रहे हैं। वह गाने में कहते हैं, 'ताका तारू ऐसे आज मूड बन गईल का हो, आधहन प्यार के उफन गईलु का हो... मनवा के फीलिंग बबुनी बतइबु की ना...' इस पर जवाब देते हुए आम्रपाली दुबे कहती हैं, 'नस नस चढ़ता ऐ जवनिया रे ऐ सईया बड़ा चुनचुुनाता।'
फिल्म 'पहली नजर को सलाम' में आम्रपाली दुबे और राज रंजीत के अलावा अंतरा बनर्जी, सुशील सिंह और संजय पांडेय भी हैं।