The Chopal

Dance Video: रचना तिवारी और मुस्कान बेबी ने 'नई सी बोतल ला' गीत पर लूटी महफिल

Stage dance program video: आपने खूब स्टेज डांस देखे होंगे लेकिन आज तक रचना तिवारी और मुस्कान बेबी को एक साथ स्टेज पर डांस करते हुए नहीं देखा होगा. सपना चौधरी ही नहीं इन दोनों भी डांसर की फैन फॉलोइंग मजबूत है. सोशल मीडिया पर इनका गाना जमकर लोगों द्वारा सुना जाता है. हरियाणवी रागनी कंपटीशन में इन दोनों के ही अलग-अलग प्रोग्राम वीडियो आपने जरूर देखें.
   Follow Us On   follow Us on
Dance Video: रचना तिवारी और मुस्कान बेबी ने 'नई सी बोतल ल्या गीत' पर लूटी महफिल

Thechopal : रचना तिवारी अपने डांस के दम पर हमेशा ही सुर्खियों में बनी रहती है लेकिन खूबसूरत अदाओं से फैंस के बीच खूब लोकप्रिय है मुस्कान बेबी डांस के मामले में किसी से काम नहीं है. इन दोनों डांसर का जलवा सोशल मीडिया पर छाया रहता. उनके इस वीडियो पर लाखों की संख्या में व्यूज आए हुए हैं. फैंस द्वारा उनके डांस की जमकर तारीफ की जा रही है. एक साथ स्टेज पर दोनों डांसर की जुगलबंदी लोगों द्वारा खूब पसंद की जा रही है. 

दोनों ने किया शानदार डांस

यह दोनों ही डांसर स्टेज के ऊपर हमेशा ही आपको सूट पहने हुए नजर आएंगे. यह दोनों डांसर हरियाणवी गीत 'नई सी बोतल ला' पर जमकर डांस कर रही है. बुलेट की रफ्तार से इस डांस के कारण दोनों ने स्टेज को हिला कर रख दिया है. आपको बता दें कि हरियाणवी गीत पर इन दोनों ही हसीनाओं का ये डांस देखने लायक है.

फैंस को किया खुश

मुस्कान बेबी और रचना तिवारी का डांस सोशल मीडिया के साथ-साथ प्रोग्राम में आई पब्लिक द्वारा खूब पसंद किया जाता है. इन दोनों के डांस का जलवा देखने के लिए लोगों की भीड़ हमेशा ही जमा रहती है. इस वीडियो को फैंस द्वारा इतना पसंद किया जा रहा है की वीडियो के व्यूज में लगातार इजाफा हो रहा है.