Haryanvi Dance: आरसी उपाध्याय के डांस पर लट्टू हुए लोग, अदाओं की हुई तारीफ
![Haryanvi Dance: आरसी उपाध्याय के डांस पर लट्टू हुए फैंस, अदाओं की हुई तारीफ](https://thechopal.com/static/c1e/client/93014/uploaded/13405cccbda83eb4472756d1f42c9746.jpg?width=1200&height=628&resizemode=4)
Haryanvi song: हरियाणा में सपना चौधरी के अलावा आरसी उपाध्याय का भी बड़ा जलवा है. इन्होंने खूब सारे डांस प्रोग्राम और रागिनी कार्यक्रमों में अपनी मेहनत के दम पर बड़ा नाम कमाया है. आरसी उपाध्याय का स्टेज प्रोग्राम जहां भी होता है तो हजारों की तादाद में भीड़ देखने के लिए वहां पहुंच जाती है. आए दिन आरसी उपाध्याय का कोई ना कोई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है. क्योंकि उनकी फैन फॉलोइंग कई सालों से बढ़ती ही जा रही है. इनके स्टेज शो कई बार लोगों बैठने के लिए जगह कम पड़ जाती है.
सूट में किया जोरदार डांस
पिछले दिनों से आरसी उपाध्याय का हरियाणवी गीत पर डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस हरियाणवी गीत के बोल हैं जापे का गुंद, इस गीत पर आरसी उपाध्याय एक कार्यक्रम में जबरदस्त डांस करती हुई नजर आ रही है. सामने बैठे हुए लोगों को चाहे बुजुर्ग हो या जवान सभी इनका डांस देखकर खुश हो रहे हैं और इनकी तारीफ कर रहें है. आमतौर पर आरसी उपाध्याय सूट में डांस करती हुई नजर आती है जिसमें वह बेहद खूबसूरत लगती है. आप भी जब इनका डांस देखोगे तो शायद आप भी जरूर तारीफ करेंगे.
बढ़ रहा व्यूज का सिलसिला
आरसी उपाध्याय का यह डांस वीडियो 2017 में सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया था. आपको बता दें कि इस वीडियो पर अब तक 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं और यह व्यूज लगातार बढ़ रहे हैं. हरियाणा में कई डांसर के अलावा आरसी उपाध्याय ने भी कार्यक्रमों में अपनी मेहनत के दम पर अपना नाम कमाया है. फैंस आरसी उपाध्याय का वीडियो देखकर मदहोश हो जाते हैं. आमतौर पर यह देखा गया है कि ज्यादातर लोग उनके नए वीडियो की बजाय पुराने डांस वीडियो को देखना ज्यादा पसंद करते हैं.