The Chopal

Muskan Baby Dance: मैं तेरे मन की मैना होती पर मुस्कान बेबी ने लगाए ठुमके

Haryanvi dance: हरियाणवी स्टेज डांस प्रोग्राम में मुस्कान बेबी को कोई जवाब नहीं है। ये कभी सिर पर पल्लू रखकर तो कभी घूंघट करके जब ठुमके लगाती हैं तो लोग आहें भरने लगते हैं। 'मैं तेरे मन की मैना होती' गाने (haryanvi song) पर मुस्कान बेबी ने कुछ ऐसे ही अंदाज में डांस किया है, जिसे देखकर लोग बेकाबू होते नजर आ रहे हैं। इस गाने पर मुस्कान बेबी का यह डांस वीडियो दनादन वायरल हो रहा है।
   Follow Us On   follow Us on
Muskan Baby Dance: मैं तेरे मन की मैना होती पर मुस्कान बेबी ने लगाए ठुमके

The Chopal, Haryanvi Stage Dance: जैसे ही मुस्कान बेबी किसी गाने पर डांस करने के लिए स्टेज पर एंट्री करती हैं तो सीटी पे सीटी बजने लगती हैं। बेहद खूबसूरत अदाओं वाली मुस्कान बेबी ब्यूटी में भी किसी से कम नहीं हैं। खूबसूरती में तो कई एक्ट्रेस को भी मात देती हैं। इनके डांस को देखने के लिए लाखों की भीड़ जुटती है। कई हरियाणवी गानों पर धांसू डांस करके मुस्कान बेबी (Muskan Baby viral Dance) कई बड़ी स्टार डांसर्स की छुट्‌टी करती नजर आती हैं।


फैंस को भा रहा मुस्कान का देसी अंदाज

कई दिनों से हरियाणवी गाना मैं तेरे मन की मैना होती यू ट्यूब पर धमाल मचाए हुए है। इस गाने पर कई फिमेल डांसर्स अपना डांस परफोर्म कर चुकी हैं, लेकिन जो धमाल मुस्कान बेबी ने मचाया है वह देखने लायक है। वे अपने डांस मूव्स से लोगों को दीवाना बना रही हैं। इस गाने पर मुस्कान बेबी (Muskan Baby new Dance video)कभी सिर पर पल्लू रखकर तो कभी घूंघट करके ठुमके लगा रही हैं। फैंस को यह ठेठ देसी अंदाज खूब भा रहा है। सपना चौधरी की तरह गले में पल्लू डालकर भी इस गाने में मुस्कान बेबी ठुमके लगाती नजर आ रही हैं।

मुस्कान की डांस प्रतिभा के कायल हुए लोग

इस डांस वीडियो में मुस्‍कान बेबी रेड कलर के सूट में डांस कर रही हैं। स्टेज पर 'मैं तेरे मन की मैना होती' गाने पर मुस्कान बेबी का कमाल का डांस देखकर लोग उतावले हो रहे हैं। मुस्‍कान बेबी (Muskan Baby stage Dance) हरियाणा की सबसे खूबसूरत फिमेल डांसर्स में से एक हैं। हरियाणा के अलावा और भी कई राज्यों में मुस्कान बेबी स्‍टेज शोज करके अपनी पहचान बना चुकी हैं। आज ये किसी परिचय के लिए मोहताज नहीं हैं। अपनी काबिलियत और प्रतिभा के दम पर मुस्कान ने यह मुकाम पाया है। लोग इनकी डांस (haryanvi dance video) प्रतिभा के कायल हैं।