Nandi ke Bira गाने पर आरसी उपाध्याय ने स्टेज पर लगाए कूद कूद कर ठुमके, सुर्खियों में आया डांस
New Dance Video: सपना चौधरी के अलावा हरियाणा की एक और डांसर का नाम फैंस की जुबान पर छाया हुआ है। हम बात कर रहे हैं आरसी उपाध्याय की। जिनके डांस के करोड़ो लोग दीवाने हैं।इनका डांसिग अंदाज बेहद अलग है। ये अपने डांस के साथ-साथ रागिनी प्रदर्शन भी करती है। इस वजह से इनकी खूब डिमांड है। आरसी उपाध्याय की कमर मटकते ही लाखों लोगों के दिल धड़कनें लगते हैं। इनके किलर अंदाज (RC Upadhyay Viral Dance) किसी को भी मदहोश कर सकते हैं।
इस गाने पर आरसी ने लगाए गजब के ठुमके
हाल ही में आरसी उपाध्याय का एक डांस वीडियो खूब देखा जा रहा है। इस वायरल वीडियो में आरसी उपाध्याय (Haryanvi Dancer RC Upadhyay) रेड कलर का पटियाला सूट पहने इस हरियाणवी गाने 'ननदी के बीरा' (nandi ke bira dance Video) पर जबकर ठुमके लगाती नजर आ रही है। इनके डांस को देख लोग बेकाबू होते नजर आ रहे हैं। आरसी के इस डांस वीडियो ने सोशल मीडिया पर पारा गर्म किया हुआ है। इस वायरल वीडियो में आरसी गजब के ठुमके लगाती नजर आ रही है।
वीडियो देख फैंस के छूट रहे पसीने
इस वायरल वीडियो में आरसी रेड कलर के सूट में कहर ढा रही हैं। वैसे तो आरसी के डांस का जब भी कोई नया वीडियो आता है तो वो तहलका मचा देता है। लेकिन इस वायरल डांस (RC Upadhyay Dance Video) की तो बात ही अलग हैं।इस हरियाणवी गाने में डांस के दौरान आरसी के चेहरे के एक्सप्रेशन ऐसे गजब के होते हैं, जिसे देख फैंस बेकाबू हो जाते हैं। हाल ही में हुए इस वायरल वीडियो से डांस के दौरान आरसी लोगों के दिलों पर कब्जा करती नजर आ रही है।