Sapna Choudhary Dance: सपना चौधरी ने मशहूर गाने पर किया कातिलाना डांस, देखने आ गए लाखों लोग
sapna choudhary Viral Dance: जब से सपना चौधरी ने डांस के फील्ड में कदम रखा है, तब से हरियाणवी गानों पर डांस करने का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। आज कई फिमेल डांसर्स हरियाणवी गानों पर परफोर्मेंस देती नजर आती हैं, लेकिन सपना जैसे डांस स्टेप स्टेज पर देखने को नहीं मिल पाते। ये फुर्ती के साथ पूरे बदन को हिलाती हैं तो लोगों के दिल मचल जाते हैं। कुछ ऐसा ही अंदाज इनके एक डांस वीडियो में सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है।
सिर पर पल्लू ढककर किया डांस
हरियाणवी का बेहद पॉपुलर गाना 'के लेवेगी मुंह दिखावण का' (ke lewegi muh dikhawan ka) इस समय यू ट्यूब पर जमकर ट्रेंड कर रहा है। इस गाने पर सपना का डांस देखकर हर कोई बेताब हो रहा है। सूट सलवार में सपना बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इनके डांस वीडियो में देसी अंदाज साफ झलक रहा है, जो फैंस को क्रेजी कर रहा है। स्टेज पर डांस (haryanvi stage dance) करते हुए सपना सिर पर पल्लू ढककर दिलकश अदाओं से लोगों के दिलों पर छुरियां चला रही हैं। फैंस इनके डांस को देखकर आहें भर रहे हैं।
बार-बार देख रहे लोग
इस समय वायरल हो रहे डांस वीडियो (sapna old dance video) में सपना चौधरी जिस गाने पर डांस कर रही हैं, वह ठाडा भरतार म्यूजिक एल्बम का है। गाने के बोल 'के लेवेगी मुंह दिखावण का' फैंस को घायल कर रहा है, वहीं इस गाने पर सपना के ठुमके व म्यूजिक मदहोश कर रहे हैं। अपने डांस मूव्ज का सपना चौधरी गाने के बोल व म्यूजिक से गजब का कंबीनेशन करती हैं। इस डांस वीडियो को लोग बार-बार देखने पर मजबूर हो रहे हैं। यू ट्यूब पर भी इस गाने (haryanvi song) को करीब 6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।