The Chopal

फेमस गीत पर Sapna Choudhary ने स्टेज पर किया ताबड़तोड़ डांस, फेस एक्सप्रेशन देख बूढ़े हुए खुश

Sapna Choudhary Stage Dance: हरियाणवी डांस इंडस्ट्री की सबसे मशहूर हरियाणवी अदाकारा सपना चौधरी की लोकप्रियता में आज कोई कमी नहीं है. जो भी इनका डांस देखने के लिए पहुंचता है तो वह फांस बन जाता है. आमतौर पर लोग किसी डांसर का वीडियो एक बार देखते हैं लेकिन इसका इतना शानदार डांस है कि लोग बार-बार इनके वीडियो देखते रहते हैं. इसी तरह का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
   Follow Us On   follow Us on
फेमस गीत पर Sapna Choudhary ने स्टेज पर किया ताबड़तोड़ डांस, फेस एक्सप्रेशन देख बूढ़े हुए खुश

Haryanvi dance: सपना चौधरी के चाहने वालों की कमी नहीं. इनके डांस का जलवा इस तरीके से फैंस के ऊपर छाया रहता है कि वे बार-बार देखने को तरसते रहते हैं. आमतौर पर आपने देखा होगा जहां भी सपना का स्टेज शो प्रोग्राम होता है वहां लाखों की संख्या में भीड़ पहुंचती है. इनके गजब के ठुमके देखकर हर कोई इनके डांस की तारीफ करता है. सपना चौधरी आपको हमेशा ही स्टेज पर सूट में डांस करती हुई नजर आएंगी. 

छलिया गीत पर लगाए ठुमके 

हरियाणवी स्टेज डांस इंडस्ट्री में सपना चौधरी सबसे पुरानी और जानी-मानी डांसर है. इन दोनों एक इनका वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस गीत पर सपना चौधरी गजब का डांस कर रही है और लोग देखकर बेताब हो रहे हैं. डांस के दौरान उनके फेस एक्सप्रेशन लोगों को सपना चौधरी की तारीफ करने के लिए मजबूर कर रहे हैं. जब भी स्टेज पर डांस करने के लिए पहुंचती है तो लोगों के दिलों की धड़कनें तेज हो जाती है. वीडियो में इनका लुक शानदार नजर आ रहा है.

सपना ने किया ताबड़तोड़ डांस 

 इस छलिया गीत पर सपना चौधरी स्टेज पर लगातार ताबड़तोड़ डांस कर रही है. इनका डांस देखकर ज्यादा उम्र लोग भी इनके साथ थिरकनें को मजबूर हो गए. कई बार तो यह स्टेज प्रोग्राम जब गांव में होता है तब इनके स्टेज के आगे पूरा गांव नाचने लगता है. बस यही है सपना चौधरी का क्रेज, जो पिछले कुछ सालों से लगातार बना हुआ है. सपना डांस इंडस्ट्री से आगे बढ़कर बिग बॉस में भी अपनी हाजिरी दर्ज करवा चुकी है.