The Chopal

किसान के बेटे को अमेजॉन कंपनी में मिला 67 लाख का पैकेज, पहले फीस भरने के भी नहीं थे पैसे

The Chopal , Sonipat Farmer Son Amazon Package : जिंदगी की रेस में कामयाबी पाने के लिए कड़ी मेहनत और लग्न से उस कार्य को करना अनिवार्य है. लेकिन लग्न और मेहनत के साथ साथ धैर्य बहुत आवश्यक है. ऐसे ही एक दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल के छात्र अवनीश छिक्कारा ने
   Follow Us On   follow Us on
किसान के बेटे को अमेजॉन कंपनी में मिला 67 लाख का पैकेज, पहले फीस भरने के भी नहीं थे पैसे

The Chopal , Sonipat

Farmer Son Amazon Package : जिंदगी की रेस में कामयाबी पाने के लिए कड़ी मेहनत और लग्न से उस कार्य को करना अनिवार्य है. लेकिन लग्न और मेहनत के साथ साथ धैर्य बहुत आवश्यक है. ऐसे ही एक दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल के छात्र अवनीश छिक्कारा ने कुछ ऐसा ही काम किया है. डीसीआरयूएसटी के इलेक्ट्रॉनिक्स के विद्यार्थी अवनीश छिक्कारा को प्रतिष्ठित कंपनी अमेजॉन में 67 लाख रुपए का पैकेज मिला है.

किसान के बेटे को अमेजॉन कंपनी में मिला 67 लाख का पैकेज, पहले फीस भरने के भी नहीं थे पैसे

जानकारी बता दें की छात्र अवनीश डीसीआरयूएसटी के इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के में पढ़ा और वह हरियाणा के लिए सोनीपत के करेवड़ी गांव का निवासी है. अविनाश के पिता किसान है परंतु वह कृषि के साथ साथ परिवार के भरण पोषण के लिए वाहन चालक का भी कार्य करते हैं. अवनीश छिक्कारा के परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी.

बता दें की छात्र के पास विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने के बाद उसके पास फीस भरने के पैसे नहीं थे, इस दौरान अवनीश के दादा जगबीर सिंह ने मदद की थी. कुछ समय बाद अवनीश ने बच्चों को पढाकर अपनी फीस व कोर्स के अतिरिक्त पढाई पर आने वाले खर्च को जुटाना प्रारंभ कर दिया. अवनीश प्रतिदिन 10 घंटे अध्ययन करता.

वहीं अवनीश में पढने की लगन इतनी थी कि वह प्रतिदिन प्रात: 2 बजे से 8 बजे तक उठकर पढ़ता. उसके बाद विश्वविद्यालय जाता. जब भी अवनीश को विश्वविद्यालय की प्रयोगशाला में प्रयोग के बाद फ्री समय मिलता तो उस दौरान भी अवनीश अपना अध्ययन प्रारंभ कर देता. अवनीश ने बच्चों को पढाकर अपनी फीस व कोर्स के अतिरिक्त पढाई पर आने वाले खर्च को जुटाना प्रारंभ कर दिया. अवनीश प्रतिदिन 10 घंटे अध्ययन करता.  Farmer Son Amazon Package

सड़कों पर झाड़ू लगाने वाली बनी अब RAS, आशा कंडारा की हौसलों भरी उड़ान की कहानी

पत्नी ने 9वीं मंजिल से लगा दी छलांग, पति ने पकड़ा हाथ पड़ोसियों ने नीचे बिछाए गद्दे, वीडियो वायरल