The Chopal

फ्री हेलीकाप्टर, फ्री आईफ़ोन, मकान, चांद पर सौ दिन छुट्टी, निर्दलीय उम्मीदवार की चुनावी घोषणा पढ़कर दंग रह जाएंगे

आपने चुनावों में जनता से नेताओं के किए बड़े-बड़े वादे जरूर सुनें होंगे. परंतु इतने बड़े नहीं जितना हम आपको बताने जा रहें है. फ्री आईफोन, स्विमिंग पुल के साथ 3 मंजिल का मकान, चांद पर 100 दिन की छुट्टियां, हर युवा को कारोबार शुरू करने के लिए 1 करोड़ रुपए, ये हैं कुछ वादे
   Follow Us On   follow Us on
फ्री हेलीकाप्टर, फ्री आईफ़ोन, मकान, चांद पर सौ दिन छुट्टी, निर्दलीय उम्मीदवार की चुनावी घोषणा पढ़कर दंग रह जाएंगे

आपने चुनावों में जनता से नेताओं के किए बड़े-बड़े वादे जरूर सुनें होंगे. परंतु इतने बड़े नहीं जितना हम आपको बताने जा रहें है. फ्री आईफोन, स्विमिंग पुल के साथ 3 मंजिल का मकान, चांद पर 100 दिन की छुट्टियां, हर युवा को कारोबार शुरू करने के लिए 1 करोड़ रुपए, ये हैं कुछ वादे जो तमिलनाडु की मदुरै साउथ सीट से चुनाव लड़ने वाले एक निर्दलीय उम्मीदवार ने मतदाताओं से किए हैं. दरअसल, निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थुलाम सर्वानन सामाजिक कार्यकर्ता हैं. उन्होंने अहम राजनीतिक दलों की ओर से अपने चुनावी घोषणा पत्रों में मुफ्त चीजें देने की झड़ी लगाने पर तंज कसने के लिए यह रास्ता अपनाया है,

फ्री हेलीकाप्टर, फ्री आईफ़ोन, मकान, चांद पर सौ दिन छुट्टी, निर्दलीय उम्मीदवार की चुनावी घोषणा पढ़कर दंग रह जाएंगेसामाजिक कार्यकर्ता थुलाम सर्वानन के अनुसार वह अहम राजनीतिक दलों की और से मतदाताओं से किए जाने वाले वादों को देखते रहे हैं. इनमें वोट पाने की खातिर बहुत कुछ चीजें मुफ्त देने की बात कही जाती है, जबकि हकीकत में ऐसा कर पाना मुमकिन ही नहीं होता. यह सब देखने के बाद उन्होंने अपनी तरफ से कुछ वादे करने का फैसला किया. सर्वानन ने कहा कि उन्होंने ये वादे मतदाताओं को जागरूक करने के लिए किए हैं. खास तौर पर राजनीतिक मुद्दों पर युवाओं में चेतना जगाने के लिए. और यहां भी दिलचस्प है कि सर्वानन को 2021 विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए कूड़ेदान चुनाव चिह्न मिला है,

निर्दलीय उम्मीदवार थूलाम सर्वानन के वादे

1. हर मतदाता को देंगे एक-एक मुफ्त आईफोन

2. हर घर को 20 लाख की कार, छोटा हेलिकॉप्टर

3. परिवार को स्विमिंग पूल संग तीन मंजिला मकान

4. हर लड़की को शादी पर देंगे 800 ग्राम सोना

5. हर युवा को व्यवसाय शुरू करने को एक करोड़

6. चांद पर 100 दिन की छुट्टियों का करेंगे प्रावधन

7. क्षेत्र ठंडा रखने को 300 फुट ऊंचा बर्फ का पहाड़

भाजपा मंत्री ने कहा था ‘गेट आउट’ तो आईपीएस ने दिया जवाब, 6 नौकरी छोड़ अफसर बनी थी संगीता कालिया,