The Chopal

Chandigarh News : बच्चों को बिना एसएलसी (SLC) दाखिले पर हरियाणा के प्राइवेट स्कूल संचालक भड़के, जानिए पूरा मामला

The Chopal , Chandigarh Chandigarh News : हरियाणा मे बिना स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (SLC) के निजी स्कूलों के छात्रों को सरकारी स्कूलों में दाखिला देने पर निजी स्कूल संचालक भड़क गए हैं. हाई कोर्ट में मामला लंबित होने के बावजूद भी आनलाइन पोर्टल के माध्यम से निजी स्कूलों के बच्चों को मनमर्जी से सरकारी स्कूलों में
   Follow Us On   follow Us on
Chandigarh News : बच्चों को बिना एसएलसी (SLC) दाखिले पर हरियाणा के प्राइवेट स्कूल संचालक भड़के, जानिए पूरा मामला

The Chopal , Chandigarh

Chandigarh News : हरियाणा मे बिना स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (SLC) के निजी स्कूलों के छात्रों को सरकारी स्कूलों में दाखिला देने पर निजी स्कूल संचालक भड़क गए हैं. हाई कोर्ट में मामला लंबित होने के बावजूद भी आनलाइन पोर्टल के माध्यम से निजी स्कूलों के बच्चों को मनमर्जी से सरकारी स्कूलों में स्थानांतरित करने को आइटी एक्ट का उल्लंघन बताते हुए प्राइवेट स्कूल फेडरेशन और नेशनल इंडिपेंडेंट स्कूल अलायंस ने तुरंत इस पर रोक लगाने की मांग की है.

Chandigarh News : बच्चों को बिना एसएलसी (SLC) दाखिले पर हरियाणा के प्राइवेट स्कूल संचालक भड़के, जानिए पूरा मामला

फेडरेशन (federation) के राज्य प्रधान डा. कुलभूषण शर्मा ने शुक्रवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बगैर दस्तावेजों के निजी स्कूलों के बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिला देने के मामले में हाई कोर्ट में 30 जुलाई को सुनवाई होनी है, लेकिन शिक्षा अधिकारी मनमानी करने पर उतर आए हैं. इस गैरकानूनी कार्रवाई के खिलाफ हमने स्कूल शिक्षा निदेशक, मौलिक शिक्षा निदेशक, जिला शिक्षा अधिकारियों और मौलिक शिक्षा अधिकारियों को नोटिस भेजे हैं. साथ ही अदालत से जल्द सुनवाई करने की मांग की है. Chandigarh news

 

एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव बलदेव सैनी और वरुण जैन ने जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण कम होने के बाद अब तेलंगाना और उत्तर प्रदेश की तरह अब स्कूल खोलने की प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए. निजी स्कूलों द्वारा सात हजार से अधिक अभिभावकों पर कराए गए सर्वे में भी 90 फीसद इसके समर्थन में हैं. इसके अलावा सरकार लंबे समय से अटकी 134ए के तहत बकाया राशि को भी तुरंत जारी करे.

सर्वे के दोरान पूछे गए सवाल

1. स्कूल बंद करने के फैसले से खुश हैं? हां 1170, नहीं 6095

2. बच्चों की पढ़ाई का नुकसान हो रहा है? हां 6717, नहीं 573

3. आनलाइन क्लास के साथ फिजिकल क्लास भी चलनी चाहिए? हां 6092 नहीं1125

4. आनलाइन शिक्षा जारी रहे या नहीं. हां 1840 नहीं 5324

5. क्या स्कूल खुलने चाहिए. हां 6411 नहीं 751

6. आनलाइन शिक्षा बच्चों की आंखें कमजोर होने, मोटापा सहित अन्य शारीरिक प्रभाव हां 6039 नहीं 1101

Haryana Board 12th Result : हरियाणा बोर्ड ने शुरू की रिजल्ट की तैयारी, ऐसे तैयार होगा परिणाम

Abhay Chautala : बॉर्डर पर बैठे किसानों से मिलकर आंदोलन को मजबूत करेंगे ,ओमप्रकाश चौटाला