The Chopal

भारतीय युवाओं ने नौकरी के लिए ट्विटर पर 18 ट्रैंड एक साथ चलाये, Modi Job Do टॉप पर,

आज के युग में नौकरियों में कमी और बेरोजगारी दिन ब दिन बढ़ती जा रही है और भारत देश को युवाओं का देश कहा जाता है और आज के वक्त हर युवा की पहली जरूरत नौकरी होती ही है. भारत देश का एक बहुत बड़ा हिस्सा नौकरी पर निर्भर है. पिछले कुछ सालों से देश
   Follow Us On   follow Us on
भारतीय युवाओं ने नौकरी के लिए ट्विटर पर 18 ट्रैंड एक साथ चलाये, Modi Job Do टॉप पर,

आज के युग में नौकरियों में कमी और बेरोजगारी दिन ब दिन बढ़ती जा रही है और भारत देश को युवाओं का देश कहा जाता है और आज के वक्त हर युवा की पहली जरूरत नौकरी होती ही है. भारत देश का एक बहुत बड़ा हिस्सा नौकरी पर निर्भर है. पिछले कुछ सालों से देश में नौकरियों की कमी देखने को मिली है.

जैसे उदाहरण के तौर पर बता दें की हरियाणा के पानीपत में चपरासी के सिर्फ 13 पद थे और आवेदक 14878 जिसमें खास बात यह है की काफी सारे आवेदक एमएससी, एमकॉम और इंजिनियर पढें छात्र थे, अब आपको बता दें की नौकरीयों की कमी को लेकर कई बार छात्र विरोध भी करते नजर आये है. मोदी जॉब दो, मामा जॉब दो, और कुछ अन्य ट्रेंड्स से ट्विटर पर दिखा रहे है अपनी नाराजगी,

दरअसल काफी सारी सूचना के आधार पर एक्सपर्ट का कहना है कोरोना काल में हुए लॉकडाउन के कारण नौकरी में काफी कमी आयी, लेकिन साथ ही काफी लोगो को अपनी नौकरी भी गवानी पड़ी थी. लेकिन यह सत्य है की कोरोना काल के पहले से ही देश में बेरोजगारी की दर ऐतिहासिक रूप से बढ़ती जा रही है. ऐसे में देश के युवाओ ने केंद्र और राज्य सरकारों पर अपनी मांग और गुस्सा जगजाहिर करते हुए ट्विटर पर एक साथ 18 से अधिक ट्रेंड चला दिए है,

दरअसल भारत में बेरोजगारी की समस्या कोई नई बात नहीं है. परंतु फिलहाल के कुछ दिनों में बेरोजगारी की समस्या ने तगड़ा रूप ले लिया है. देश अभी तक की सबसे बड़ी बेरोजगारी की दर पर जा चूका है. अर्थव्यवस्था की हालत भी खस्ता है. और महंगाई के कारण लोगो की रोजाना इस्तेमाल चीजों की कीमतें बढ़ने से जिंदगी बदहाल हो चुकी है. देश में पहली बार पेट्रोल की कीमतों ने 100 रूपये का रिकॉर्ड आंकड़ा पार किया है. वही डीजल के दामों ने ही 90 के रिकॉर्ड आंकड़े को पार कर दिया है,

आज के समय में सोशल मीडिया किसी भी देश में युवाओ की आवाज को सरकारों तक पहुँचाने का बड़ा तरीका बन चुका है. सरकार के फैसलों पर अपनी संतुष्टि या असंतुष्टि जाहिर करने के लिए युवा सोशल मीडिया प्लेटफार्म का प्रयोग करते है. ऐसा ही इस बार नौकरी के लिए देखने को मिला है. ट्विटर पर युवाओ ने केंद्र तथा राज्य सरकारों की जॉब पालिसी पर सवाल उठाये है तथा साथ ही जॉब देने की भी मांग की है. इस समय ट्विटर पर नौकरी से संबंधित लगभग 18 से ज्यादा ट्रेंड चल रहे है. जो एक बहुत बड़ी बात है साथ ही इनमे से कई ट्रेंड में 4 मिलियन से ज्यादा ट्वीट्स हो चुके है. युवाओं के साथ-साथ कई बड़े नेताओ ने भी इस मुद्दों पर सरकार को घेरा है,

युवाओं के चलाए ट्विटर के कुछ प्रमुख ट्रैंड इस प्रकार है आप लिस्ट देख सकतें है- #मोदी रोजगार दो, #modi_job_do, #Gahlot_job_do, #Reform_In_Exam, #CHSL_ 2018_ 540 Days, #CGL_2018_850Days, #Timely_Exam, #शिक्षक भर्ती, Days, #MTS 489 Days, #Regular Exam

इंडियन आर्मी के इस्तेमाल के लिए बनाए बमों से बारूद निकाल खोखे चोर ले गए, जानिए पूरा मामला,

1700 किसानों को दिल्ली पुलिस ने भेजें नोटिस, वकीलों का पैनल करेगा पैरवी,