The Chopal

JEE Main Exam 2021 Session Four : जेईई मेन की चौथे चरण की परीक्षा की तारीख बदली गई, अब इस तारीख को होगी परीक्षा, देखें

The Chopal , New Delhi JEE Main 2021 Session Four New Date : जेईई मेन 2021 के तीसरे और चौथे चरण की परीक्षा के बीच 4 सप्ताह का गैप कर दिया गया है. अभ्यर्थियों की मांगों पर विचार करते हुए यह घोषणा शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ( Dharmendra Pradhan) ने की है. अब जेईई मेन के
   Follow Us On   follow Us on
JEE Main Exam 2021 Session Four : जेईई मेन की चौथे चरण की परीक्षा की तारीख बदली गई, अब इस तारीख को होगी परीक्षा, देखें

The Chopal , New Delhi

JEE Main 2021 Session Four New Date : जेईई मेन 2021 के तीसरे और चौथे चरण की परीक्षा के बीच 4 सप्ताह का गैप कर दिया गया है. अभ्यर्थियों की मांगों पर विचार करते हुए यह घोषणा शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ( Dharmendra Pradhan) ने की है. अब जेईई मेन के चौथे चरण की परीक्षा 26, 27 और 31 अगस्त, 1 और 2 सितंबर को होगी.

JEE Main Exam 2021 Session Four : जेईई मेन की चौथे चरण की परीक्षा की तारीख बदली गई, अब इस तारीख को होगी परीक्षा, देखें

जेईई मेन JEE Main 2021 के चौथा व अंतिम का एग्जाम पहले 27 जुलाई से 2 अगस्त तक आयोजित की जानी थी. JEE Main के तीसरे चरण की परीक्षा 20 से 25 जुलाई और चौथे चरण की 27 जुलाई से 2 अगस्त के बीच होनी थी. दोनों के बीच सिर्फ 1 दिन का ही गैप रखा गया है.

अभ्यर्थी थे इस वजह से नाराज

लेकिन इसी बात को लेकर कई अभ्यर्थी नाराज थे. अभ्यर्थियों का कहना था कि दोनों चरणों के बीच के गैप को बढ़ाया जाना चाहिए. ताकि उन्हें तैयारी का मौका मिल सके. पहले और दूसरे चरण की परीक्षा में 15 दिन का गैप था. अब इस नई घोषणा के साथ, कैंडिडेट्स की मांग को मान लिया गया है. JEE Main 2021 Session Four New Date

JEE Main Exam 2021 Session Four : जेईई मेन की चौथे चरण की परीक्षा की तारीख बदली गई, अब इस तारीख को होगी परीक्षा, देखें

JEE Main जेईई मेन 2021 एग्जाम के जरिए देश के 23 आईआईटी, 31 एनआईटी, 23 ट्रिपल आईटी समेत जीएफआईटी (GFIT) की 36000 सीटों पर इंजीनियरिंग के लिए एडमिशन होंगे. जेईई मेन के सभी चरणों की परीक्षाएं संपन्न होने के बाद चारों चरणों के बेस्ट स्कोर के आधार पर अभ्यर्थियों की रैंक जारी की जाएगी. जानकारी से अवगत करा दें कि जेईई एडवांस 2021 का आयोजन होना अभी बाकी है. 3 जुलाई को निर्धारित जेईई एडवांस भी कोरोना के कारण स्थगित कर दी गई थी.

हरियाणा में इस तारीख तक बदलेगा मौसम, सभी जिलों में बारिश संभव, देशभर की मानसून रिपोर्ट

किसान के बेटे को अमेजॉन कंपनी में मिला 67 लाख का पैकेज, पहले फीस भरने के भी नहीं थे पैसे