The Chopal

करनाल में माहौल तनावपूर्ण, किसानों ने लगाया पक्का मोर्चा, राकेश टिकैत ने किया बड़ा ट्वीट

The Chopal , Karnal Karnal Farmers Protest Update : हरियाणा के जिले करनाल में सचिवालय घेराव के बाद किसानों ने फैसला लिया है कि अब यहां पक्का मोर्चा लगाएंगे. इसके लिए किसानों ने टेंट मंगवा लिए हैं. इससे पहले तीसरे दौर की वार्ता विफल होने के बाद हाईवे पर निकले किसानों ने जिला सचिवालय का
   Follow Us On   follow Us on
करनाल में माहौल तनावपूर्ण, किसानों ने लगाया पक्का मोर्चा, राकेश टिकैत ने किया बड़ा ट्वीट

The Chopal , Karnal

Karnal Farmers Protest Update : हरियाणा के जिले करनाल में सचिवालय घेराव के बाद किसानों ने फैसला लिया है कि अब यहां पक्का मोर्चा लगाएंगे. इसके लिए किसानों ने टेंट मंगवा लिए हैं. इससे पहले तीसरे दौर की वार्ता विफल होने के बाद हाईवे पर निकले किसानों ने जिला सचिवालय का घेराव कर लिया. किसान सचिवालय के मुख्य गेट पर इकट्ठे हो गए. किसानों को रोकने के लिए वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया गया. करनाल सचिवालय गेट के बाहर किसान नेताओं की मीटिंग हुई. वहीं डीसी-एसपी की अगुवाई में प्रशासनिक अफसरों की अलग बैठक जारी है.

रास्ते में आए नाके हटाए

इस दौरान पुलिस औऱ पैरामिलिट्री फोर्स भी मौजूद रही. इससे पहले घेराव को निकले किसानों ने रास्ते में आए सभी नाके हटाते हुए आगे बढ़े. वहीं पुलिस ने हिरासत में लिए गए किसानों को भी छोड़ दिया है. किसान नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता इस घेराव को सफल बनाना है. किसान जिला सचिवालय को घेरने पहुंच चुके हैं. अब यहां सभी को शांति से बैठाकर आगामी रणनीति तय की जाएगी.

राकेश टिकैत ने किया ट्वीट

वहीं किसान नेता टिकैत ने ट्वीट किया कि वह किसान साथियों के साथ लघु सचिवालय करनाल में पहुंच चुके हैं. पुलिस ने हिरासत में जरूर लिया था लेकिन युवाओं के जोश के आगे पुलिस को छोड़ना पड़ा. किसान साथियों के साथ सचिवालय पर उपस्थित हूं. लड़ाई जारी रहेगी.

40 रोडवेज बसें बुलाई गई

इससे पहले कूच पर निकले किसानों को 3 नाके पार करने के बाद रोक लिया था. नमस्ते चौक पर लगे चौथे नाके पर प्रशासन ने 40 रोडवेज बसें बुलाईं थी. किसान गिरफ्तारी के लिए तैयार हो गए. वहीं आधे से ज्यादा किसान फ्लाईओवर से होकर नमस्ते चौक से आगे निकल गए. वहीं गिरफ्तारी के बाद बसों में बैठाए किसानों को अन्य किसानों ने जाने नहीं दिया.

करनाल में माहौल तनावपूर्ण, किसानों ने लगाया पक्का मोर्चा, राकेश टिकैत ने किया बड़ा ट्वीटजब किसानों को हाईवे पर नीचे हिरासत में लेकर बसों बैठाया जा रहा था. करीब 10 मिनट तक वाहन रोककर रखने से हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई. वहां मौजूद अन्य किसानों ने तीनों बसों की हवा निकाल दी, उसके बाद सभी उतर आए. डीसी (DC) और एसपी (SP) किसानों समेत बसों को निकालने के लिए कहते रहे पर विरोध में किसान सड़क पर ही बैठ गए. Karnal Farmers Protest Update

करनाल किसान महापंचायत को लेकर गृहमंत्री अनिल विज का आया ब्यान, जानिए