Bihar News: किसानों को 14 हजार 750 क्विंटल गेहूं के आधार बीज मुफ्त दिये जाएंगे
Bihar Farmer News : बिहार के कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य में रबी मौसम में संकर बीज उत्पादन शुरू किया जा रहा है। किसानों को 14 हजार 750 क्विंटल गेहूं के आधार बीज मुफ्त दिये जाएंगे। किसानों को बीज उत्पादन में सहयोग के लिए कृषि विवि और कृषि कॉलेजों के वैज्ञानिकों को लगाया जाएगा।

Farmers Will Get Seeds And Market : बिहार सरकार किसानों को खेती में मदद करने के लिए नए कदम उठा रही है। कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि सरकार किसानों को अच्छी क्वालिटी के बीज उपलब्ध कराएगी और उनकी फसल को बाजार तक पहुंचाने में भी मदद करेगी। इससे किसानों की आय बढ़ेगी और खेती करना आसान होगा। मंत्री ने बताया कि अच्छे बीजों से फसल का उत्पादन 20 फीसदी तक बढ़ सकता है। इसीलिए इस साल से रबी के मौसम में हाइब्रिड बीजों का उत्पादन भी शुरू किया जा रहा है।
कृषि मंत्री ने कहा कि 8,750 क्विंटल गेहूं का आधार बीज भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् तथा कृषि विश्वविद्यालयों से मंगाया जा रहा है। कृषि सचिव संजय अग्रवाल ने कहा कि किसानों को हर साल आधा बीज बदल लेना चाहिए। किसानों को बीज उत्पादन में सहयोग के लिए कृषि विवि और कृषि कॉलेजों के वैज्ञानिकों को लगाया जाएगा। कार्यशाला में राज्य बीज निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. आलोक रंजन घोष, उद्यान निदेशक अभिषेक कुमार, बामेती निदेशक डीपी त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
इन जिलों में प्रमाणित गेहूं बीज का उत्पादन होगा
15 जिलों पूर्वी चम्पारण, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान, शेखपुरा, भोजपुर, अरवल, जमुई, बांका, मुंगेर, मधुबनी, सारण और सीतामढ़ी में गेहूं बीज उत्पादन सामान्य किसानों के माध्यम से होगा। छह जिलों दरभंगा, बक्सर, नवादा, जहानाबाद, पटना और लखीसराय में कृषक उत्पादक संघ के माध्यम से बीज का उत्पादन होगा।