The Chopal

खाद्य तेलों का आयात रिकॉर्ड स्तर पर, सरसों और सोयाबीन का नया भाव जानिए

पिछले कुछ समय से खाद्य तेलों का आयात नए रिकॉर्ड बना रहा है. घरेलू स्तर पर उत्पादन होने वाली फसलों से मांग की 44% पूर्ति ही हो पा रही है.
   Follow Us On   follow Us on
खाद्य तेलों का आयात रिकॉर्ड स्तर पर, सरसों और सोयाबीन का नया भाव जानिए

Indore: सोयाबीन की घटती हुई कीमतों ने किसानों को चिंता में डाल दिया है. मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 3 साल पहले किसानों को प्रति क्विंटल पर बोनस देने की घोषणा की गई थी. परंतु वह पैसा भी अब तक किसानों को नहीं मिला. सरकार देश में तिलहन फसलों का उत्पादन बढ़ाने का प्रयास कर रही है. परंतु एमएसपी पर तिलहन फसलों की खरीद बहुत कम होती है.

मांग की 44% पूर्ति

खाद्य तेलों का आयात दिनों दिन नए रिकॉर्ड स्तर को छू रहा है. घरेलू स्तर पर उत्पादन होने वाली फसलों से मांग की 44% पूर्ति हो पा रही है. मौजूदा वर्ष में तेलों के आयात में बढ़ोतरी के चलते बाजार में मंडी का दौर दिख रहा है. शुक्रवार को बारिश के चलते मंडी में सोयाबीन की आवक कमजोर रही. सोया तेल में लेवाली बेहतर रहने से प्लांट द्वारा तेल की कीमत बढ़कर बोली गई. इसी वजह से सोयाबीन तेल की कीमत 945 से 950 रुपए प्रति 10 किलो पहुंच गई.

मूंगफली तेल में लवाली अच्छी रहने के कारण कीमतों में तेजी नजर आई. शुक्रवार को लूज तेलों की कीमतें प्रति 10 किलो के हिसाब से इस प्रकार रही. 

मुंबई मूंगफली तेल 1546 रुपए, इंदौर सोयाबीन सॉल्वेंट 90-905 रुपए, मुंबई सोया रिफाइंड 955 रुपए, मूंगफली तेल इंदौर 1530 से 1550 रुपए, इंदौर सोयाबीन तेल रिफाइंड 945 से 948 रुपए, इंदौर पाम 995 रुपए, कपास्या तेल इंदौर 930 रुपए, मुंबई पाम तेल 940 रुपए, राजकोट तेलिया 2425 रुपए, गुजरात लूज 1525 रुपए,