The Chopal

Sarso Bhav: सरसों के भावों में आई मंदी, जानिए मंडियो में क्यों गिरे रेट

सरसों के भाव में लगातार तेजी रहने के बाद मंगलवार को भाव मंदे हो गए. अलग-अलग मंडियो में सरसों के क्या भाव रहे और किस वजह से सरसों में गिरावट आई है इसकी एक रिपोर्ट लेकर हम आपके सामने हाजिर हुए हैं.
   Follow Us On   follow Us on
Sarso Bhav: सरसों के भावों में आई मंदी, जानिए मंडियो में क्यों गिरे रेट

Sarso Mandi bhav: सरसों के भाव में तूफानी तेजी का सिलसिला जारी रहने के बाद अब कीमतें लुढ़कने लगी है. सिर्फ एक मंडी में ही नहीं बल्कि अलग-अलग कई मंडियो में भाव कमजोर हुए. जयपुर में सरसों का भाव 100 रुपए मंदा रहा. साथ ही भरतपुर और दिल्ली में भी 25 रुपए से लेकर 110 रुपए तक की गिरावट नजर आई. मध्य प्रदेश और राजस्थान की अलग-अलग कई मंडियो में सरसों के भाव 100 रुपए तक टूटे हैं.

सरसों के भाव में थोड़ा ठहराव

पिछली रिपोर्ट में हमने आपको यह बताया था कि सरसों के भाव में थोड़ा ठहराव आ सकता है. परंतु उसके बाद मामूली तेजी आने की संभावना है. हालांकि यह स्पष्ट तौर पर नहीं कहा जा सकता. परंतु त्योहारी सीजन को देखते हुए खाद्य तेल की मांग बढ़ने से सरसों में मामूली तेजी देखने को मिल सकती है. ज्यादातर मंडियो में अब भी सरसों के भाव 6000 रुपए से ऊपर बने हुए हैं. हालांकि दो सप्ताह पहले यह भाव 6000 से नीचे स्थिर थे.

सरसों की कीमतों में गिरावट आने का कारण ऊंचे भाव पर खाद्य तेलों की खपत न होने की वजह से बताया जा रहा है. इसी समस्या के चलते देश के तेल और तिलहन बाजार में मंगलवार को मंदी आई. इसके अलावा विदेशी बाजारों की बात करें तो मलेशिया एक्सचेंज में अभी गिरावट का दौर जारी है परंतु शिकागो एक्सचेंज में थोड़ा सुधार हुआ है.

हमने पहले अपनी रिपोर्ट में कई बार यह बताया है कि सरसों के भाव में तेजी आने का ज्यादा फायदा अब किसानों को मिलने वाला नहीं है. क्योंकि ज्यादा माल स्टॉकिस्टों के पास पड़ा हुआ है. सरसों उत्पादन राज्यों की मंडियो में दैनिक आवक के 2 लाख बोरी के आसपास रोजाना होती है. इसके साथ ही कीमतों में भी बाजार में मांग और आपूर्ति के लिए भाव बदलते रहते हैं. हम आपको हरियाणा राजस्थान समेत कई राज्यों की प्रमुख मंडियो में सरसों के भाव क्या रहे उसके बारे में जानकारी देंगे.

सरसों मंडी भाव रुपए प्रति क्विंटल

मंडी का नाम भाव
चरखी दादरी सरसों 6450/6500
जयपुर सरसों 6725/6850
अदानी अलवर सरसों 6950
आगरा शारदा सरसों 7150 
हिसार सरसों 6000
कोटा सरसों 6450 
ग्वालियर सरसों 6050
स्योपुर सरसों 5900/6100 
गंगापुर सरसों 6530
नागौर सरसों 6350/6850
दिल्ली सरसों 6500-6550
बीकानेर सरसों 5500/5800 
भुना सरसों  5871
अदानी बूंदी सरसों 6950
यूपी लाइन सरसों  6450/6600
बरवाला सरसों 6151/6150
एमपी लाइन सरसों 6450-6600
खैरथल सरसों 6550
सिवानी सरसों 6300
अलीगढ़ सरसों 6200
खेरली सरसों  6500
नोहर सरसों 6330 
भरतपुर सरसों 6450

मंडी में जो फसल पहुंचती है उसकी बोली क्वालिटी के हिसाब से आती है. मांग के हिसाब से मंडी में कीमतों में उतार चढ़ाव चलता रहता है. लेख में दिए हुए भाव मंगलवार के हैं.