The Chopal

हरियाणा में मारुति सुजुकी का दूसरा प्लांट लगाने की तैयारी, नौकरियों का खुलेगा पिटारा

The Chopal , Chandigarh Maruti Suzuki Second Plant Haryana : हरियाणा के युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है. मारुति सुजुकी कंपनी हरियाणा में अपना दूसरा प्लांट लगाएगी. हरियाणा के जिले गुरुग्राम स्थित मानसेर प्लांट में हर साल 19 लाख कारें बनाने वाली मारुति-सुजुकी कंपनी जल्द ही सोनीपत जिले के खरखौदा में अपना दूसरा प्लांट
   Follow Us On   follow Us on
हरियाणा में मारुति सुजुकी का दूसरा प्लांट लगाने की तैयारी, नौकरियों का खुलेगा पिटारा

The Chopal , Chandigarh

Maruti Suzuki Second Plant Haryana : हरियाणा के युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है. मारुति सुजुकी कंपनी हरियाणा में अपना दूसरा प्‍लांट लगाएगी. हरियाणा के जिले गुरुग्राम स्थित मानसेर प्लांट में हर साल 19 लाख कारें बनाने वाली मारुति-सुजुकी कंपनी जल्द ही सोनीपत जिले के खरखौदा में अपना दूसरा प्लांट लगाएगी. यह प्‍लांट करीब 900 एकड़ क्षेत्र स्‍थापित होगा. इस प्लांट से युवाओं के लिए काफ़ी रोजगार उपलब्ध होंगे.

मारुति प्रबंधन से कई दौर हो चुकी बातचीत

सीएम मनोहर लाल एवं डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के साथ मारुति प्रबंधन की कई दौर की बातचीत हो चुकी है. बता दें की मारुति ने खरखौदा में एक्सटेंशन प्लांट के लिए करीब 900 एकड़ जगह मांगी है. मारुति को आइएमटी खरखौदा में यह जगह पसंद आई व साथ ही हरियाणा सरकार इसे देने को तैयार भी है.

800 एकड़ पर बनेंगी कारें 100 पर बाइक

मारुति कंपनी लगभग 800 एकड़ जमीन में अपनी कारें बनाएगी और 100 एकड़ जमीन में सुजुकी की बाइकें बनाई जाएंगी. मारुति प्रबंधन ने यह भी साफ कर दिया है कि वह मानेसर प्लांट को कहीं शिफ्ट नहीं करने जा रही है. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भी इस बात को कई बार दोहरा चुके है. खरखौदा में सरकार के पास आइएमटी (IMT) में करीब 3 हजार एकड़ जगह है. और प्रदेश सरकार ने 14 हजार रुपये प्रति स्कवायर मीटर का रेट निकाला हुआ है.

हरियाणा में मारुति सुजुकी का दूसरा प्लांट लगाने की तैयारी, नौकरियों का खुलेगा पिटारावहीं मारुति प्रबंधन चाहता है कि हरियाणा सरकार जमीन के रेट कम कर ले. इस पर उच्च स्तरीय बातचीत चल रही है. प्रदेश सरकार न तो मारुति को यह जगह देने का मौका छोड़ना चाहती और न ही जमीन के रेट कम करने की इच्छुक है. इसका कारण यह है की खरखौदा की यह जमीन काफी अच्छी लोकेशन पर है और यहां जगह खरीदने वालों की भरमार रहती है. मारुति प्रबंधन प्रदेश सरकार से कुछ प्रोत्साहन लाभ भी चाहता है, जिस पर प्रदेश सरकार जल्द फैसला ले सकती है. मारुति का एक्सटेंशन प्लांट खरखौदा में आने की संभावना के बाद मानेसर प्लांट के गुजरात में शिफ्ट होने की आशंका भी खत्म हो गई है. Maruti Suzuki Second Plant Haryana

सोनीपत में 8 गोलियां मारकर युवक की हत्या, नौकरी के लिए पढ़ने जाता था कोचिंग सेंटर