The Chopal

अब आप घर बैठे कर सकेंगे अपना कोरोना टेस्ट, होम टेस्ट किट को ICMR की मंजूरी

देश में अब कोरोना मामलों में कमी आ रही है. पिछले दिनों कोरोना से देश में हालत बिगड़ गए थे. अब दिन-दिन नए बदलाव किए जा रहे हैं. कई राज्यों में लागू पाबंदियों के बीच लोगों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है. अब कोविड-19 टेस्ट के लिए अस्पलाल भागने की जरूरत नहीं
   Follow Us On   follow Us on
अब आप घर बैठे कर सकेंगे अपना कोरोना टेस्ट, होम टेस्ट किट को ICMR की मंजूरी

देश में अब कोरोना मामलों में कमी आ रही है. पिछले दिनों कोरोना से देश में हालत बिगड़ गए थे. अब दिन-दिन नए बदलाव किए जा रहे हैं. कई राज्यों में लागू पाबंदियों के बीच लोगों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है. अब कोविड-19 टेस्ट के लिए अस्पलाल भागने की जरूरत नहीं है. आईसीएमआर ने होम बेस्ड टेस्टिंग किट को मंजूरी दे दी है, मतलब की आप घर पर ही अपना खुद या परिवार का टेस्ट कर सकते हैं.

अब आप घर बैठे कर सकेंगे अपना कोरोना टेस्ट, होम टेस्ट किट को ICMR की मंजूरीइंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने जिस रैपिड एंटीजन टेस्ट किट को मंजूरी दी है उसके जरिये लोग घर में ही नाक के जरिए जांच का सैंपल ले सकेंगे. इस किट का इस्तेमाल कोरोना के हल्के लक्षण या संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोग कर सकते हैं. लेकिन यह टेस्टिंग किट अभी बाजार में आने में अपलब्ध नहीं है, इसे बाजार में आने में थोड़ा समय लगेगा.

आइए जानतें है कैसे कर सकतें है घर बैठे खुद का कोरोना टेस्ट,

• होम टेस्टिंग के लिए गूगल Play Store और Apple Store स्टोर से APP डाउनलोड करना होगा

• इसी मोबाइल ऐप के जरिये आपको पॉजिटिव या निगेटिव रिपोर्ट मिलेगी

• जो लोग होम टेस्टिंग का सहारा लेंगे उन्हें टेस्ट स्ट्र‍िप की पिक्चर उसी फोन से लेनी होगी

• फिर उस तस्वीर को अपलोड करना होगा

• मोबाइल फोन का डाटा सीधे ICMR के टेस्टिंग पोर्टल पर स्टोर हो जाएगा

• मरीज की गोपनीयता का पूरा ध्यान रखा जाएगा

• इस टेस्ट को ही सही माना जाएगा और पॉजिटिव आने पर पॉजिटिव ही माना जाएगा

•निगेटिव पाए जाने वालों को RT-PCR जांच कराना होगा

प्रदेश के लॉकडाउन में छूट दे सकती है सरकार, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का बड़ा ब्यान, जानिए