The Chopal

Panipat News : शादी के बाद सुहागरात की सुबह नई नवेली दुल्हन गहने लेकर फरार

The Chopal , Panipat Panipat News : पानीपत : लुटेरी दुल्हन की कहानी और खबरें तो आपने जरूर सुनी होगी, बता दें की शादी वाली रात को ही पति के सोने के बाद कमरे से 87 हजार रुपए के गहने लेकर फरार हो गई. शादी के लिए दूल्हे से बिचौलिए ने भी 90 हजार रुपए लिए
   Follow Us On   follow Us on
Panipat News : शादी के बाद सुहागरात की सुबह नई नवेली दुल्हन गहने लेकर फरार

The Chopal , Panipat 

Panipat News : पानीपत : लुटेरी दुल्हन की कहानी और खबरें तो आपने जरूर सुनी होगी, बता दें की शादी वाली रात को ही पति के सोने के बाद कमरे से 87 हजार रुपए के गहने लेकर फरार हो गई. शादी के लिए दूल्हे से बिचौलिए ने भी 90 हजार रुपए लिए थे. जब कॉल किया तो उसने मदद नहीं की व उल्टा युवक को ही धमकाने लगा.

Panipat News : शादी के बाद सुहागरात की सुबह नई नवेली दुल्हन गहने लेकर फरार
सांकेतिक तस्वीर

पुलिस दोनों को तलाश रही है

एक महीने से ज्यादा के प्रयास के बाद भी दुल्हन का पता नहीं चला तो पीड़ित ने मॉडल टाउन पानीपत थाने में दुल्हन व बिचौलिए पर केस दर्ज करा दिया. अब पुलिस दोनों को तलाश रही है. गांधी कॉलोनी के अशोक की भाभी देहरादून की रहने वाली हैं.

बता दें की देहरादून की टीएसडीसी कॉलोनी निवासी सुर्जनलाल पुत्र जालमदास ने अशोक की शादी कराने का प्रस्ताव दिया. उसने उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के गांव पोखड़ा निवासी नेहा की फोटो भेजी. लड़की अच्छी लगी तो अशोक ने हां कर दी. Panipat News

55 हजार रुपए फीस बताई

इसके बाद तब सुर्जनलाल ने 55 हजार रुपए फीस बताई. 3 जून को परिवार उत्तराखंड के रायवाला पहुंचा, जहां लड़की औ उसके माता-पिता से मुलाकात की. उस दिन शिव मंदिर में अशोक की नेहा शादी हो गई. सुर्जनलाल ने 90 हजार रुपए लिए थे.

7 फेरे लेने के बाद अशोक दुल्हन को लेकर रात करी 9:30 बजे घर पहुंचा. घर पर शादी की रस्में हुई. इसके बाद वह कमरे पत्नी के साथ सो गया. अलसुबह लगभग साढ़े 5 बजे अशोक उठा तो नेहा घर नहीं थी. वह सारे गहने भी फरार हो गई. अब पुलिस दोनों को तलाश रही है.

पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में हरियाणा से पुलिसकर्मी गिरफ्तार, फेसबुक पर था महिला से संपर्क

JEE Main Exam 2021 : जेईई मेन की चौथे चरण की परीक्षा की तारीख बदली गई, अब इस तारीख को होगी परीक्षा, देखें