The Chopal

अगले महीने तक पेट्रोल-डीजल हो सकता है सस्ता, जानिए क्या है तैयारी

The Chopal , New Delhi Petrol Diesel Price Down : मौजूदा समय में देश की जनता की कमर महंगाई ने तोड़ रखी है. और यह आप भी जानतें है की खासकर पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों की बात करें तो इसके रिकॉर्ड तोड़ बढ़ी कीमतों से आसमान छू रहे हैं. सभी देश के सभी राज्यों में
   Follow Us On   follow Us on
अगले महीने तक पेट्रोल-डीजल हो सकता है सस्ता, जानिए क्या है तैयारी

The Chopal , New Delhi 

Petrol Diesel Price Down : मौजूदा समय में देश की जनता की कमर महंगाई ने तोड़ रखी है. और यह आप भी जानतें है की खासकर पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों की बात करें तो इसके रिकॉर्ड तोड़ बढ़ी कीमतों से आसमान छू रहे हैं. सभी देश के सभी राज्यों में कच्चे तेल की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर बनी हुई हैं.

अगले महीने तक पेट्रोल-डीजल हो सकता है सस्ता, जानिए क्या है तैयारीtपरंतु अब ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि जल्द ही पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर राहत मिल सकती है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में जल्द ही कमी आने की उम्मीद की जा रही है। रविवार को ओपेक समूह (OPEC Group) के साथ हुई बैठक के बाद उम्मीद लगाई जा रही है कि पेट्रोल जल्द ही सस्ता हो सकता है.

जानकारी बता दें इस बैठक में पूर्ण सहमति बनी है, जिसके तहत 5 ओपके एवं गैर ओपेक देश कच्चे तेल का उत्पादन अगस्त से बढ़ाएंगे. इससे पहले इन देशों के बीच विवाद से तेल की कीमतें प्रभावित हुई थीं.

दुनियाभर में तेल उत्पादक एवं निर्यातक देशों के संगठन ओपेक एवं उसके साथी उत्पादक देशों की ऑनलाइन बैठक के बाद एक बयान जारी किया. इस बयान में जानकारी दी गई कि इराक, कुवैत, रूस, सऊदी अरब और यूएई के तेल उत्पादन की सीमा बढ़ेगी. आपको बता दें कि रूस ओपक का सहयोगी है. Petrol Diesel Price Down

BDP उत्पादन को बहाल किया जाएगा,

वहीं एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ओपेक देशों ने कहा कि अगस्त से उसके उत्पादन में हर महीने दैनिक 4 लाख बैरल की बढ़ोतरी की जाएगी व इस तरह इस समय लागू 58 लाख बैरल प्रति दिन की कटौती धीरे-धीरे 2022 के अंत तक खत्म हो जाएगी. इस फैसले के बाद 2 मिलियन बीपीडी (BDP) उत्पादन को बहाल किया जा सकेगा.

हरियाणा के 14 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, तेज बरसात व बिजली गिरने की चेतावनी जारी