The Chopal

Petrol Diesel Price Increase : दिसंबर 2021 तक 125 रुपए लीटर तक हो जाएगा पेट्रोल, पढ़िए एक्सपर्ट्स की राय,

The Chopal , New Delhi Petrol Diesel Price Increase : पेट्रोल-डीजल की लगातार होती कीमतों में बढ़ोतरी से जनता तंग आ चुकी है और दूसरी साइड सरकार ने ये कहते हुए अपना पीछा छुड़ा लिया है कि कीमतें ग्लोबल क्रूड ऑयल से नियंत्रित होती हैं, इसलिए हम कुछ नहीं कर सकते. अब ऐसे में क्या
   Follow Us On   follow Us on
Petrol Diesel Price Increase : दिसंबर 2021 तक 125 रुपए लीटर तक हो जाएगा पेट्रोल, पढ़िए एक्सपर्ट्स की राय,

The Chopal , New Delhi

Petrol Diesel Price Increase : पेट्रोल-डीजल की लगातार होती कीमतों में बढ़ोतरी से जनता तंग आ चुकी है और दूसरी साइड सरकार ने ये कहते हुए अपना पीछा छुड़ा लिया है कि कीमतें ग्लोबल क्रूड ऑयल से नियंत्रित होती हैं, इसलिए हम कुछ नहीं कर सकते. अब ऐसे में क्या कोई रास्ता नहीं है जिससे तेल के दामों पर काबू पाया जा सके या फिर आगामी भविष्य में दाम घटने की कोई संभावना दिख रही है. इस पर तमाम ब्रोकरेज हाउस व एक्सपर्ट्स की एक आम राय है कि कच्चा तेल सस्ता होना अब मुश्किल लग रहा है.

Petrol Diesel Price Increase : दिसंबर 2021 तक 125 रुपए लीटर तक हो जाएगा पेट्रोल, पढ़िए एक्सपर्ट्स की राय,ओपीईसी प्लस देशों की बैठक पर सब नजर गड़ाए बैठे है,

कच्चा तेल बीते 1 साल में 26 डॉलर प्रति बैरल तक महंगा हो चुका है. जून 2020 में कच्चा तेल 40 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था लेकिन फिलहाल यह 76 डॉलर प्रति बैरल के पार हो गया है. पूरी दुनिया में कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर चिंता जाहिर की है. दुनिया की नज़रें 1 जुलाई को होने वाली ओपीईसीप्लस की मीटिंग पर है. जिसमें अगस्त में उत्पादन पॉलिसी को लेकर फैसला होना है. Petrol Diesel Price Increase

जानकारों का मनाना- 125 रुपये तक पहुंचेंगे पेट्रोल के दाम

अब अगर ओपीइसीप्लस देश उत्पादन सप्लाई बढ़ाने का फैसला करते हैं तो अब सवाल आखिर यह है की उससे भारत में में पेट्रोल-डीजल के दाम कम होंगे. इस पर ईंधन जानकार अरविन्द मिश्रा कहते हैं डॉलर की तुलना में रुपये में लगातार जारी गिरावट से पहले भी तेल खरीदी के मोर्चे पर राजस्व का दबाव बना हुआ है, इस पर सरकार कोविड-19 टीकाकरण अभियान भी तेजी से चल रहा है, ऐसे में सरकार तेल की कीमतों में किसी तरह की राहत देगी इसकी उम्मीद कम ही है. उनका कहना है कि इस हिसाब से इस साल दिसंबर तक पेट्रोल के दाम 125 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच सकते हैं.

अभी पेट्रोल के दाम और भी बढ़ेंगे

ओएनजीसी के पूर्व चेयरमैन, आर एस शर्मा का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में तेजी जारी रहेगी, जिसका सीधा असर भारत में उत्पादों की महंगाई पर पड़ेगा. सरकार के पास ड्यूटी में राहत देने को लेकर न तो इस बात की छूट है और न कोई इरादा है. इसलिए उपभोक्ताओं को अभी और महंगाई के लिए तैयार रहना चाहिए.

100 डॉलर तक जा सकता है कच्चा तेल

कच्चे तेल की कीमतों में जून महीने से तेजी की शुरुआत हुई थी, और देखते ही देखते कीमतें 76 डॉलर तक पहुंच गई हैं. बैंक ऑफ़ अमेरिका का अनुमान है कि साल 2022 तक क्रूड का भाव 100 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच जाएगा. जबकि सीआईटीआई ने 2021 की चौथी तिमाही का लक्ष्य बढ़ाकर 85 डॉलर प्रति बैरल कर दिया है.

ईरान-अमेरिका के बीच सहमति पर क्या फायदा हो सकता है,

वहीं फिलहाल बता दें की ईरान पर अमेरिका प्रतिबंधों से भी कच्चे तेल में तेजी है. अगर ईरान और अमेरिका के बीच न्यूक्लियर डील को लेकर कोई सहमति बनती है व अमेरिका प्रतिबंधों में ढील देता है तो ईरान सप्लाई को बढ़ा सकता है, परंतु इसे लेकर दोनों देशों के बयान बिल्कुल अलग अलग है.

Renault Duster : कंपनी ने पेश किया नया मॉडल, देखें न्यू लुक, डिजाइन व फीचर्स