The Chopal

हजारों किसानों की मौजूदगी में राकेश टिकैत व गुरनाम सिंह चढूनी देंगे गिरफ्तारी, 20 कंपनियां तैनात,

हरियाणा के जिले सोनीपत कुंडली बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक के बाद खास प्रैस वार्ता हुई. इस दौरान किसान नेताओं ने कहा कि हरियाणा में किसानों को जान बुझकर छेड़ने का काम कर रही है. राजधानी दिल्ली की सीमाओं से आंदोलन को तोड़ने का कार्य कर रही है. संयुक्त किसान मोर्चा इसको लेकर
   Follow Us On   follow Us on
हजारों किसानों की मौजूदगी में राकेश टिकैत व गुरनाम सिंह चढूनी देंगे गिरफ्तारी, 20 कंपनियां तैनात,

हरियाणा के जिले सोनीपत कुंडली बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक के बाद खास प्रैस वार्ता हुई. इस दौरान किसान नेताओं ने कहा कि हरियाणा में किसानों को जान बुझकर छेड़ने का काम कर रही है. राजधानी दिल्ली की सीमाओं से आंदोलन को तोड़ने का कार्य कर रही है. संयुक्त किसान मोर्चा इसको लेकर सतर्क है. वहीं गुरनाम सिंह चढूनी एवं राकेश टिकैत के नेतृत्व में कल टोहाना में किसान गिरफ्तारियां देगे. सरकार को मुकदमे दर्ज करने व गिरफ्तारी करने का शौक कल पूरा करेंगे.

उन्होंने कहा की हरियाणा पुलिस लगातार टोहाना में गिरफ्तारियां कर रही है. इसका मुख्य उदारहण ये है कि मोबाइल टॉयलेट यहां से ले जा रहे है. हर मोर्चा पर महिला कमेटी का गठन किया गया. महिलाओं की समस्याओं को सुनने के लिए महिला मोर्चा कमेटी का भी गठन किया गया है. देश के 6 लाख 50 हजार गांवों में किसान नेता जाएंगे. पहले उत्तर प्रदेश राज्य एवं उत्तराखंड से शुरुआत होगी.

हजारों किसानों की मौजूदगी में राकेश टिकैत व गुरनाम सिंह चढूनी देंगे गिरफ्तारी, 20 कंपनियां तैनात,किसान नेताओं ने कहा की सरकार किसान आंदोलन को तोडना चाहती है लेकिन अब आंदोलन और तेजी से आगे बढेगा. उन्होंने कहा की अब यहां पर दी गई मूलभूत सुविधाओं से भी प्रशासन पीछे हट रहा है. दिल्ली के सभी बॉर्डर पर किसान लगातार डटे हुए हैं और जब तक मांग पूरी नहीं होगी इसी तरह डटे रहेंगे. किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि सरकार अपनी जेल तैयार करे, देखेगे कि सरकार के पास कितनी जेल है. सरकार की नाक रगड़ने तक ही दम लेंगे.

किसान नेताओं की गिरफ्तारी की घोषणा के बाद प्रशासन अलर्ट,

किसानों नेताओं की गिरफ्तारी के बुलावे को लेकर अब प्रशासन भी अलर्ट हो गया है. एसपी राजेश कुमार ने बताया कि टोहाना में पुलिस फोर्स की 20 कंपनियां तैनात की गई जिसमें 2 कंपनियां रेपिड एक्शन फोर्स शामिल है. उन्होंने कहा कि किसी को भी शहर की शांति भंग करने नहीं दी जाएगी. किसान नेताओं ने भी कहा है कि किसी भी प्रकार की हिंसा नहीं होनी चाहिए.

टोहाना में विधायक देवेंद्र सिंह बबली व किसानों के बीच चल रहे विवाद को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा शहर थाना में 2 तथा सदर थाना में 1 केस दर्ज किया गया हैं. जिसमें किसानों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है. कुछ किसानों को जेल भी भेजा गया है. गिरफ्तारियों व छापेमारी के के विरोध में टोहाना की रेलवे रोड स्थित नई अनाज मंडी में संयुक्त किसान मोर्चा के नेता राकेश टिकैत, गुरनाम सिंह व योगेंद्र यादव द्वारा जनसभा का आयोजन किया जाएगा, जिसके बाद सिटी थाने का घेराव करने के बाद गिरफ्तारियां दी जाएगी.

यह क्लिक करें- हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे ताज़ा खबर WhatsApp ग्रुप में जुड़े!