The Chopal

हरियाणा में अब नहीं होगा नहरों से पानी चोरी, RTDAS सिस्टम स्थापित, कैसे करेगा काम देखें

The Chopal , Chandigarh RTDAS Installed Stop Canal Water Theft : हरियाणा प्रदेश में नहरी का पानी चोरी होना आम बात है. इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने रियल टाइम डाटा एक्विजिशन सिस्टम (RTDAS) की शुरुआत की है. जिससे नहरों से पानी चोरी होने पर लगाम लगाई जा सकेगी. इस तकनीक से यह
   Follow Us On   follow Us on
हरियाणा में अब नहीं होगा नहरों से पानी चोरी, RTDAS सिस्टम स्थापित, कैसे करेगा काम देखें

The Chopal , Chandigarh

RTDAS Installed Stop Canal Water Theft : हरियाणा प्रदेश में नहरी का पानी चोरी होना आम बात है. इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने रियल टाइम डाटा एक्विजिशन सिस्टम (RTDAS) की शुरुआत की है. जिससे नहरों से पानी चोरी होने पर लगाम लगाई जा सकेगी. इस तकनीक से यह पता लगाया जा सकेगा की नहरों में कहां कितना पानी है और होना कितना चाहिएP

जानकारी बता दें की शनिवार को हरियाणा निवास में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इसका लोकार्पण किया. पहले चरण में हरियाणा प्रदेशभर में 90 स्थानों पर आरटीडीएएस (RTDAS) को स्थापित किया गया है.

CM ने कहीं यह बात

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के समय में जल प्रबंधन के लिए तकनीक बहुत जरुरी है, इसी वजह से आरटीडीएएस की शुरुआत की गई है. उन्होंने कहा की अलग-अलग अध्ययनों से तस्वीर उभर कर सामने आ रही है कि यदि इसी तरह जल का दोहन होता रहा तो आने वाले 30 से 35 वर्ष के बाद हमारे हरियाणा में मरुस्थल जैसी स्थिति पैदा होने का अनुमान है. इसलिए समय रहते जल प्रबंधन अति आवश्यक है.

हरियाणा में अब नहीं होगा नहरों से पानी चोरी, RTDAS सिस्टम स्थापित, कैसे करेगा काम देखेंकैसे करेगा यह तरीका काम पढ़िए

सीएम ने कहा कि नहर में कितना पानी छोड़ा गया व आखिर टेल तक कितना पानी पहुंचा, इसे अब आरटीडीएएस के माध्यम से पता लगाया जा सकेगा. अगर कहीं बीच में पानी की चोरी हुई हो तो संबंधित अधिकारी को मैसेज जाएगा कि किस वजह से टेल के आखिरी छोर तक पानी कम हुआ है. इस तकनीक के माध्यम से विभाग के पास पूरा डाटा भी उपलब्ध होगा कि नहरों में कितना पानी उपलब्ध है, कितना होना चाहिए व टेल पर कितना पानी पहुंचना चाहिए. RTDAS Installed Stop Canal Water Theft

नोहर, आदमपुर, बरवाला, फतेहाबाद, ऐलनाबाद, सिवानी, अब तक के मंडी भाव

मारुति डिजायर व हीरो स्प्लेंडर बाइक में लगवा सकते हैं इलेक्ट्रिक किट, क़ीमत, स्पीड, चार्जिंग सहित देखें पूरी जानकारी