The Chopal

हरियाणा में पतंजलि की एक लाख कोरोनिल किट खरीद पर बवाल, IMA ने जताया कड़ा ऐतराज,

कोरोना महामारी में बाबा रामदेव द्वारा लॉन्च की गई पंतजलि की आयुर्वेदिक दवा एक बार फिर से विवादों में फसती नजर आ रही है. ये विवाद हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के उस बयान पर शुरू हुआ हो जिसमें विज ने बाबा रामदेव की 1 लाख कोरोनिल किट खरीदने की बात कही. आईएमए ने
   Follow Us On   follow Us on
हरियाणा में पतंजलि की एक लाख कोरोनिल किट खरीद पर बवाल, IMA ने जताया कड़ा ऐतराज,

कोरोना महामारी में बाबा रामदेव द्वारा लॉन्च की गई पंतजलि की आयुर्वेदिक दवा एक बार फिर से विवादों में फसती नजर आ रही है. ये विवाद हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के उस बयान पर शुरू हुआ हो जिसमें विज ने बाबा रामदेव की 1 लाख कोरोनिल किट खरीदने की बात कही. आईएमए ने इस पर कड़ा एतराज जताते हुए कोरोनिल को जानलेवा बताया है और इस पर बेवजह पैसा बरबाद करने का आरोप लगाकर इस फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग की है.

बता दें कि जब से कोरोना महामारी शुरू हुई है तब से बाबा रामदेव इसके इलाज करने के लिए सबसे पहले दवा बनाने का दावा कर चुके हैं. पर बाबा रामदेव की इस कोरोनिल दवा पर शुरू से सवाल उठ रहे हैं. अब नया विवाद अब उस समय फिर खड़ा हो गया जब हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बाबा रामदेव की कोरोनिल दवा की एक लाख किट खरीदार कोरोना मरीजों को फ्री बंटवाने को लेकर ट्वीट किया. हाथोंहाथ बाबा ने अनिल विज के इस ट्वीट को रिट्वीट कर सहरानीय फैसला बताया और बाबा रामदेव ने लिखा की दूसरे राज्यों कों भी यह करना चाहिए.

वहीं बाबा रामदेव की कोरोनिल पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन शुरू से सवाल उठा रही है. अब विज के फैसले पर आईएमए के स्टेट प्रेसिडेंट डॉ .करन पूनिया ने पुनर्विचार करने का आग्रह किया है. डॉ. करन पूनिया का कहना है कि कोरोनिल कहीं से भी अप्रूव्ड दवा नहीं है. ऐसे में इसकी एक लाख किट खरीद पर आधा पैसा ख़र्च करना भी बर्बादी है. उन्होंने कहा कि आईएमए ने आरटीआई लगाई थी जिसमें बाबा रामदेव द्वारा कोरोनिल को डब्लूएचओ से मान्यता का दावा भी फर्जी निकला है. उन्होंने कहा कि कोरोनिल की खरीद पर पैसे की बर्बादी के साथ कोरोना मरीजों की जान से भी खिलवाड़ होगा.

हरियाणा में पतंजलि की एक लाख कोरोनिल किट खरीद पर बवाल, IMA ने जताया कड़ा ऐतराज,वहीं आईएमए की हरियाणा महिला विंग की स्टेट प्रेसिडेंट डॉ.वंदना पूनिया ने भी कोरोनिल की खरीद पर सवाल खड़े किये हैं और कहा है कि इंडिया के ड्रग कंट्रोल जनरल व आयुष विभाग ने भा कोरोनिल को अप्रुवल नहीं दी है. ऐसे में ये दवा किसी भी तरह से कोरोना मरीज के लिए लाभकारी नहीं है. ऐसे में सरकार को ये कोरोनिल नहीं ख़रीदनी चाहिए.

इस राज्य में पानी में मिला कोरोना वॉयरस, मच गया हड़कंप, जानिए बड़ी ख़बर