The Chopal

जमीन का मुहावजा मांग रहे किसान को एसडीएम ने मारी लात, वीडियो वायरल

SDM Kick To Farmer : राजस्थान प्रदेश में जिले जालोर में प्रतापपुरा के गांव में गुरुवार को एसडीएम भूपेंद्र यादव ने एक किसान को लात मार दी. सोशल मिडिया पर वायरल वीडियो में वे किसानों की तरफ लात बढ़ाते भी साफ दिख रहे हैं. आक्रोश में किसानों व पुलिस के बीच धक्कामुक्की एवं हाथापाई तक
   Follow Us On   follow Us on
जमीन का मुहावजा मांग रहे किसान को एसडीएम ने मारी लात, वीडियो वायरल

SDM Kick To Farmer : राजस्थान प्रदेश में जिले जालोर में प्रतापपुरा के गांव में गुरुवार को एसडीएम भूपेंद्र यादव ने एक किसान को लात मार दी. सोशल मिडिया पर वायरल वीडियो में वे किसानों की तरफ लात बढ़ाते भी साफ दिख रहे हैं. आक्रोश में किसानों व पुलिस के बीच धक्कामुक्की एवं हाथापाई तक की नौबत आ गई. इसके बाद एसडीएम की और से सरकारी काम में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज करवाया गया.

जमीन का मुहावजा मांग रहे किसान को एसडीएम ने मारी लात, वीडियो वायरल
एसडीएम किसान नरसिंह राम चौधरी को लात मारते हुए

भारत माला परियोजना के तहत अमृतसर से जामनगर तक बनने वाले एक्सप्रेस-वे 754K का निर्माण कार्य जालौर के गांव प्रतापपुरा की सरहद में गुरुवार को ही शुरू हुआ व इसे ग्रामीणों ने रुकवा दिया. मामले में एसडीएम का कहना है कि किसान लाठी लेकर मेरी तरफ बढ़ रहा था, इसलिए बचाव में लात मारनी पड़ी.

एसडीएम दफ़्तर का घेराव करेंगे किसान

किसानों के खिलाफ हमला और सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला सांचौर पुलिस थाने में दर्ज करवाया है. दूसरी और किसानों ने रात को गांव में पंचायत बुलाकर आधे धंटे तक चर्चा कर आगे की योजना बनाई. शुक्रवार को एसडीएम दफ़्तर का घेराव करेंगे.

मामला हाईकोर्ट में है लेकिन कोरोना की वजह से हुई देरी

मार्किट क़ीमत लगभग 10 लाख की जमीन को DLC से 45 हजार रुपए बीघा की दर से दाम लगाया जा रहा है. इसको लेकर किसान 2019 में हाईकोर्ट गए थे. जहां किसानों के खिलाफ फैसला आने पर अभी मामला डबल बेंच में है. कोविड-19 महामारी की वजह से मामले की सुनवाई नहीं हो पाई. किसानों का कहना है अवार्ड राशि जारी हो चुकी है लेकिन मकान, पेड़, कुएं समेत राशि आनी है, जो काफी कम है. यह मामला बड़सम से गुजरात बॉर्डर तक 10 किलोमीटर के बीच का है. फैसले तक काम रोकने के लिए कंपनी नहीं मान रही है. SDM Kick To Farmer

वीडियो में किसान को लात मार रहे SDM

वहीं वीडियो में दिख रहा कि पेड़ व खेत की माठ हटाने के दौरान SDM मौजूद हैं. एक किसान जेसीबी के आगे जाकर बैठ गया. एसडीएम एक किसान की और धमकी देते हुए हाथ दिखाकर उसकी तरफ बढ़ गए, तभी वहां मौजूद दूसरे ग्रामीणों ने एक पुलिसकर्मी के हाथ से लाठी उठाने की कोशिश की तो एसडीएम ने किसान नरसिंह राम चौधरी को लात मार दी.

हरियाणा में इस तारीख तक बदलेगा मौसम, सभी जिलों में बारिश संभव, देशभर की मानसून रिपोर्ट