The Chopal

उद्घाटन के थोड़ी देर बाद भाजपा के नए दफ़्तर की किसानों ने उखाड़ डाली नींव,

हरियाणा के जिले झज्जर में बीजेपी कार्यालय के भूमि पूजन और शिलान्यास के कार्यक्रम के कुछ देर बाद ही किसानों के जत्थे ने बीजेपी कार्यालय की नीव उखाड़ कर फेंक . कार्यालय के शिलान्यास कार्यकर्म के लिए ओमप्रकाश धनखड़ 10 बजे आने वाले थे , परंतु किसानों के विरोध के ऐलान के बाद ओमप्रकाश धनखड़
   Follow Us On   follow Us on
उद्घाटन के थोड़ी देर बाद भाजपा के नए दफ़्तर की किसानों ने उखाड़ डाली नींव,

हरियाणा के जिले झज्जर में बीजेपी कार्यालय के भूमि पूजन और शिलान्यास के कार्यक्रम के कुछ देर बाद ही किसानों के जत्थे ने बीजेपी कार्यालय की नीव उखाड़ कर फेंक . कार्यालय के शिलान्यास कार्यकर्म के लिए ओमप्रकाश धनखड़ 10 बजे आने वाले थे , परंतु किसानों के विरोध के ऐलान के बाद ओमप्रकाश धनखड़ निर्धारित समय से 2 घंटे पहले पहुंचकर कार्यालय की नीव रख दी . बीजेपी के नींव कार्यक्रम के खत्म हो जाने के 2 घंटे बाद भारी संख्या में किसान कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और कार्यालय के लिए रखी गई नींव से ईटें उखाड़ कर फेंक दी .

उद्घाटन के थोड़ी देर बाद भाजपा के नए दफ़्तर की किसानों ने उखाड़ डाली नींव,हरियाणा बीजेपी ने झज्जर के रेवाड़ी रोड पर जिला मुख्यालय के भवन के लिए शिलान्यास किया था. यह कार्यक्रम 10 बजे होना तय हुआ था , लेकिन रात को ही सोशल मीडिया पर कुछ किसानों ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ के विरोध करने की चेतावनी दे दी थी, विरोध की चेतवानी के चलते रविवार सुबह तकरीबन 8:15 बजे भाजपा प्रदेशध्यक्ष कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और आनन-फानन में हवन के साथ ही भूमि पूजन समेत समस्त कार्यक्रम 9 बजे से पहले ही खत्म कर दिए गए.

समय से पहले कार्यक्रम आयोजन के बारे में जैसे ही किसानों को खबर लगी, तो वे इकठ्ठा होना शुरू हो गए. तकरीबन 10:30 बजे दर्जनों महिलाएं और किसान कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए. उन्होंने वहां काले झंडे लहराकर विरोध प्रदर्शन किया और भाजपा सरकार और प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान किसानों ने झज्जर रेवाड़ी मार्ग पर रखी गई भाजपा कार्यालय की नींव की ईंट उखाड़ फेंकी. किसान नेता चिंटू की अगुवाई में ये किसान यहां पहुंचे थे. किसानों का कहना है कि देश और प्रदेश में वे भाजपा का विरोध जारी रखेंगे. चाहे सरकार उनके खिलाफ कितने ही केस दर्ज करा ले, लेकिन वे आंदोलन से पीछे हटने वाले नहीं हैं.

उद्घाटन के थोड़ी देर बाद भाजपा के नए दफ़्तर की किसानों ने उखाड़ डाली नींव,