The Chopal

देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार को सिर्फ ₹2000 में बुक करे, ये है पूरा प्रोसेस

   Follow Us On   follow Us on
PMV

The Chopal, New Delhi: मुंबई स्थित पर्सनल मोबिलिटी व्हीकल (पीएमवी इलेक्ट्रिक) को देश का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक वाहन घोषित किया गया है. कंपनी ने अपनी सबसे सस्ती PMV EaS-E मिनी इलेक्ट्रिक कार महज 4.79 रुपये में लॉन्च की है. उन्होंने टाटा की थियागो इलेक्ट्रिको को पीछे छोड़ दिया. अभी इस कार की लॉन्च कीमत इतनी है, जो शुरुआती 10,000 ग्राहकों के लिए ही होगी. इस गाड़ी में आगे ड्राइवर और पीछे एक यात्री के साथ एक छोटा बच्चा ही बैठ सकेगा. यानी यह टू सीटर इलेक्ट्रिक कार है.

PMV Electric ने लॉन्च से पहले ही इस गाड़ी की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है. कंपनी से जानकारी के मुताबिक, लॉन्च से पहले ही इसे 6,000 यूनिट्स का रिजर्वेशन मिल चुका है. इस तरह इसकी शुरुआती कीमत से सिर्फ 4,000 यूनिट्स को ही फायदा होगा. वैसे अगर आप पीएमवी ईएएस-ई इलेक्ट्रिक कार बुक करना चाहते हैं तो आपको सिर्फ 2000 रुपये देने होंगे. हमें पूरी प्रक्रिया के बारे में चरण दर चरण बताएं.

PMV EaS-E इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग प्रोसेस

  • इस सस्ती इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग के लिए आपको कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmvelectric.com पर जाना होगा.
  • यहां होम पेज पर टॉप-राइट की तरफ आपको PRE-ORDER NOW का एक ऑप्शन नजर आएगा, इस पर क्लिक करें.
  • अब एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको 2000 रुपए में EaS-E की बुकिंग करने का ऑप्शन मिलेगा.
  • यहां सबसे पहले आपको कार का कलर सिलेक्ट करना है. कंपनी ग्राहकों को 11 कलर ऑप्शन दे रही है.
  • कलर सिलेक्ट करने के बाद आप Name, Email और Phone की डिटेल देकर Place Your Pre-Order पर क्लिक करें.
  • अब एक Checkout पेज ओपन होगा, जिसमें आपको Billing details देना होगी. इसके लिए एड्रेस भी देना होगा.
  • अब आप टर्म और कंडीशन को एक्सेप्ट करके Place order पर क्लिक करें. एक नई विंडो ओपन हो जाएगी.
  • अब आप 2000 रुपए का पेमेंट करें. इसके लिए आपको UPI, डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैकिंग, वॉलेट जैसे ऑप्शन मिलेंगे.

Read Also: मोबाइल में कॉलर आईडी सिस्टम लॉन्च करने जा रही है TRAI, अब नहीं होगी TrueCaller की जरूरत