The Chopal

सेल्फ ड्राइविंग मोड पर क्रैश हुई टेस्ला की कार, पिछली सीट पर बैठे लोगों की मौत,

भारत में टेस्ला के शौकीन बहुत मिल जाएंगे लेकिन भारत में यह गाड़ियां अभी तक नहीं पहुंच पाई भारत में टेस्ला की इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लेकर लंबे समय से खबरें आ रही हैं. परंतु इस बार खबर भारत में टेस्ला के आगमन की नहीं बल्कि टेक्सास शहर में बिना ड्राइवर के टेस्ला कार के क्रैश
   Follow Us On   follow Us on
सेल्फ ड्राइविंग मोड पर क्रैश हुई टेस्ला की कार, पिछली सीट पर बैठे लोगों की मौत,

भारत में टेस्ला के शौकीन बहुत मिल जाएंगे लेकिन भारत में यह गाड़ियां अभी तक नहीं पहुंच पाई भारत में टेस्ला की इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लेकर लंबे समय से खबरें आ रही हैं. परंतु इस बार खबर भारत में टेस्ला के आगमन की नहीं बल्कि टेक्सास शहर में बिना ड्राइवर के टेस्ला कार के क्रैश होने की है. दरअसल, टेस्ला मॉडल एस बिना ड्राइवर सीट पर किसी चालक के टेक्सास में शनिवार देर रात दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

सेल्फ ड्राइविंग मोड पर क्रैश हुई टेस्ला की कार, पिछली सीट पर बैठे लोगों की मौत,टेक्सास की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह कार तेज स्पीड में थी, और इसी के चलत कार ने पेड़ से टकराकर आग पकड़ ली। कहा जा रहा है, कि टेस्ला एक पुल.डी.सैक टर्न बनाने में असफल रही और एक पेड़ से टकराकर सड़के के किनारे जा लगी. प्रारंभिक पुलिस जांच में निष्कर्ष निकला कि इस कार में पीछे 2 लोग सवारी कर रहे थे, दोनों कार की पीछे की सीट पर बैठे थे. जिनकी हादसे के समय मौत हो गई.

मेले में जाते वक्त मौत नें बुलाया वापिस, 3 युवकों की मौत