The Chopal

इंजिनियर छात्रों की मेहनत का कमाल बंजर जमीन पर उगाए सेब के पौधे,

अगर इंसान चाहे तो मेहनत से क्या कुछ नहीं कर सकता. इसी तरह एक खबर हम आपको बताने जा रहे है की झारखंड राज्य के पूर्वी सिंहभूम के 6 छात्रों ने अपनी मेहनत से कमाल कर दिया. इंजीनियरिंग के इन छात्रों ने बंजर जमीन पर सेब की फसल उगा दी है. उन्होंने यूट्यूब की मदद
   Follow Us On   follow Us on
इंजिनियर छात्रों की मेहनत का कमाल बंजर जमीन पर उगाए सेब के पौधे,

अगर इंसान चाहे तो मेहनत से क्या कुछ नहीं कर सकता. इसी तरह एक खबर हम आपको बताने जा रहे है की झारखंड राज्य के पूर्वी सिंहभूम के 6 छात्रों ने अपनी मेहनत से कमाल कर दिया. इंजीनियरिंग के इन छात्रों ने बंजर जमीन पर सेब की फसल उगा दी है. उन्होंने यूट्यूब की मदद से यह कारनामा कर दिखाया. छात्रों ने गर्म क्षेत्रों में होने वाले सेब की किस्म के 200 पौधे ऑनलाइन बुलाये. इन पौधों को 2 एकड़ की बंजर जमीन पर लगाया और लगातार मेहनत करके पौधे तैयार किए. इस दौरान करीब 30 पौधे नष्ट हो गए लेकिन 170 पौधे अभी बचे हुए हैं. पौधों में फल आने शुरू हो गए हैं, जो जून-जुलाई तक पक जायेंगे. पांच साल में सेब का पेड़ पूरी तरह से तैयार हो जाता है. एक पेड़ से औसतन 100 किलोग्राम तक फल निकलते हैं.

इंजिनियर छात्रों की मेहनत का कमाल बंजर जमीन पर उगाए सेब के पौधे,

छात्रों ने बताया कि लॉकडाउन में उसने यू-ट्यूब पर वीडियो देखकर कश्मीरी सेब की खेती करने का फैसला लिया था सरकार से किसानों को मिलने वाली राशि 12 हजार रुपये में उसने हिमाचल प्रदेश से 100 सेब के पौधे मंगाये. इनमें से 70 पौधे अब 7 से 8 फीट के हो गये हैं और इनमें फल लगने शुरू हो चुके है,

वहीं छात्रों की सेब की खेती से प्रभावित होकर अब उसके दोस्तों ने भी सेब की खेती शुरू की है. उन्होंने 7 हजार रुपये के सेब के पौधे मंगवाकर खेत में लगाये हैं. यू-ट्यूब पर जब उसे पता चला कि 45 डिग्री सेल्सियस तापमान में भी सेब की खेती हो सकती है, तो उसने सेब की खेती करने का फैसला लिया और कूरियर से हिमाचल राज्य से 100 सेब के पौधे मंगवाये,

हरियाणा के नामी बदमाश सुरेन्द्र उर्फ चीकू को पुलिस ने धर-दबोचा , जानिए पूरी खबर

दुल्हन को देख वरमाला स्टेज पर दूल्हा हुआ बेहोश, लड़की पक्ष ने बारात को बनाया बंधक,