The Chopal

दिल्ली में तेज बारिश से एयरपोर्ट में घुसा पानी, यातायात पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

The Chopal , New Delhi Water Entered Delhi Airport : देश की राजधानी दिल्ली में कई घंटों से रुक-रुक कर हो रही तेज बारिश से दिल्ली-एनसीआर में जगह जगह जलभराव हो गया है. दिल्ली के साथ साथ एनसीआर के इलाकों नोएडा, गाजियाबाद व गुरुग्राम के साथ-साथ फरीदाबाद में भी जगह-जगह हुए जलभरा के चलते ट्रैफिक
   Follow Us On   follow Us on
दिल्ली में तेज बारिश से एयरपोर्ट में घुसा पानी, यातायात पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

The Chopal , New Delhi

Water Entered Delhi Airport : देश की राजधानी दिल्ली में कई घंटों से रुक-रुक कर हो रही तेज बारिश से दिल्ली-एनसीआर में जगह जगह जलभराव हो गया है. दिल्ली के साथ साथ एनसीआर के इलाकों नोएडा, गाजियाबाद व गुरुग्राम के साथ-साथ फरीदाबाद में भी जगह-जगह हुए जलभरा के चलते ट्रैफिक जाम है. सड़क पर वाहनों की रफ़्तार धीमी पड़ गई है.

रने-वे पर भी पानी भरा

वहीं, राजधानी दिल्ली में पालम स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा ( IGI Airport Delhi ) परिसर में भी पानी भर गया है. जलभराव की बात करें तो रने-वे पर भी पानी भरा हुआ है, जिसके चलते कई विमान रद कर दिए गए हैं. इस बाबत दिल्ली एयरपोर्ट की और से बयान जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि असुविधा के लिए खेद है. अचानक हुई भारी बारिश के कारण कुछ देर के लिए परिसर में जलभराव हो गया. फिलहाल समस्या दूर हो गई है. वहीं, राष्ट्रीय राजधानी में भारी बारिश के कारण 4 घरेलू उड़ानें व 1 अंतरराष्ट्रीय उड़ान दिल्ली से जयपुर और अहमदाबाद के लिए डायवर्ट की गई है.

शनिवार सुबह से चल रही बारिश के चलते दिल्ली-एनसीआर के निचले इलाकों मसलन पुरानी दिल्ली के साथ-साथ आइटीओ, राजघाट, धौलाकुआं, मिंटो ब्रिज, आजाद मार्केट, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में कई जगहों पर जलभराव है.

तेज बारिश की वजह से आइटीओ, महारानी बाग, आश्रम, जनपथ, दरियागंज, कश्मीरी गेट समेत अन्य इलाके में सड़कों पर पानी भरा है. सुबह लगभग 1 से 2 घंटे तक जाम लगा रहा, फिलहाल कुछ राहत है. वहीं, मिंटो ब्रिज अंडरपास समेत कई अंडरपास सुबह से बंद हैं. पुलिस ने कई सड़कों पर डाइवर्ट किया है. पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जरभराव वाले इलाकों में आवागमन न करने की सलाह दी है. Water Entered Delhi Airport

दिल्ली में तेज बारिश से एयरपोर्ट में घुसा पानी, यातायात पुलिस ने जारी की एडवाइजरीजनता के लिए राजधानी दिल्ली यातायात पुलिस की एडवायजरी

1. NH48 पर गुरुग्राम/परेड रोड क्रासिंग के पास जलभराव हो गया है. ऐसे में धौला कुआं से गुरुग्राम जाने वाले वाहन सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. दिल्ली यातायात पुलिस का सुझाव है कि इस रास्ते का इस्तेमाल करने से परहेज करें.

2. नजफगढ़ से नांगलोई जाते हुए बापरोला गांव के तालाब का पानी रोड पर आ गया है, जिसे हटाने का काम चल रहा है, यातायात 1 लेन में चल रहा है. कृपया इस मार्ग के प्रयोग से बचें.

करनाल में धरना ख़त्म किसानों और प्रशासन के बीच बनी इन मांगो पर सहमति, SDM को छुट्टी पर भेजा,